Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: सिल्ली विधायक अमित महतो के सामने JMM नेता की जमकर पिटाई, हेलमेट से किया हमला

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 01:59 PM (IST)

    सिल्ली विधायक अमित महतो के सामने JMM नेता अमानुल्लाह अंसारी की जमकर पिटाई की गई। हेलमेट से अमानुल्लाह को लगातार पीटा गया। इस घटना में अमानुल्लाह को काफी चोटें आई हैं। हालांकि किसी ने भी इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। झामुमो के अनगड़ा प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन मुंडा ने बताया कि मारपीट हुई थी। काफी प्रयास के बाद मामले को शांत कराया गया।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, अनगड़ा (रांची)। सिल्ली से झामुमो के विधायक अमित कुमार महतो (Silli MLA Amit Kumar Mahto) के सामने गुरुवार को अनगड़ा प्रखंड के पूर्व सचिव अमानुल्लाह अंसारी की जमकर पिटाई की गई। हेलमेट से अमानुल्लाह को लगातार पीटा गया। इस मौके पर झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम भी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनगड़ा प्रखंड कमेटी के सदस्यता अभियान व कमेटी गठन को लेकर गुरुवार को डाक बंगला में झामुमो जिला संयोजक मंडली की बैठक हो रही थी। अध्यक्षता रांची जिला संयोजक प्रमुख मुश्ताक आलम कर रहे थे।

    बैठक में कौन-कौन मौजूद था?

    अतिथि के रूप में सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो, संयोजक मंडली सदस्य पवन जेडिया, अश्विनी शर्मा, डॉ. हेमलाल मेहता, बीरू साहू, बीरू तिर्की, केंद्रीय सदस्य समनूर मंसूरी, जमल मुंडा, अमित सिंह मुंडा उर्फ गडाम, रिझुवा मुंडा, दिनेश प्रजापति थे।

    जैसे ही अनगड़ा प्रखंड के लिए 25 सदस्यीय संयोजक मंडल का गठन करने की घोषणा हुई एक गुट के सदस्यों ने अमानुल्लहा अंसारी को संयोजक मंडल में रखे जाने का विरोध किया।

    अधिकारियों ने की मामला शांत करने की कोशिश

    वरीय अधिकारियों ने मामले को शांत कराने के उद्देश्य से अमानुल्लाह के साथ-साथ दूसरे गुट के सज्जाद अंसारी को भी संयोजक मंडली में रख दिया, लेकिन सज्जाद अंसारी के साथ आए मुस्लिम अंसारी आदि ने लगातार इसका विरोध करना जारी रखा। बैठक को बीच में ही समाप्त कर दिया गया।

    हेलमेट से ताबड़तोड़ हमला

    जैसे ही सभी डाक बंगला से बाहर निकलने लगे राजाडेरा के एनुल अंसारी ने अमानुल्लाह के ऊपर हेलमेट से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। वह लगातार सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में प्रहार करता रहा। अमानुल्लाह को काफी चोटें आईं, लेकिन किसी ने अनगड़ा थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई।

    घर का मामला है, इसलिए मामला दर्ज नहीं कराया: अंसारी

    झामुमो के अनगड़ा प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन मुंडा ने बताया कि मारपीट हुई थी। काफी प्रयास के बाद मामले को शांत कराया गया।

    अमानुल्लाह अंसारी ने बताया कि पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा था। थोड़ी बहुत मारपीट हुई है, लेकिन हम सभी झामुमो परिवार से हैं, इसलिए शिकायत नहीं की। बाद में मामला सलट गया।

    ये भी पढ़ें- रांची से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस के सभी विधायक-मंत्री, खरगे से नहीं हो पाई मीटिंग; सियासी हलचले तेज!

    ये भी पढ़ें- Jharkhand News: क्या झारखंड भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं? दुमका के कार्यक्रम में नेताओं के बीच जमकर हुई तू-तू,मैं-मैं

    comedy show banner