Jharkhand News: पड़ोसी राज्यों में भी संगठन विस्तार में जुटा झामुमो, नेताओं को मिल गया नया टास्क
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य में शानदार जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की है जिससे पार्टी का उत्साह चरम पर है। पार्टी ने राज्य में अपना जनाधार और निचले स्तर तक पहुंचाने का टास्क जिला कमेटियों को सौंपा है साथ ही पड़ोसी राज्यों में भी संगठनात्मक विस्तार की तैयारी है। झामुमो का संगठन पड़ोसी राज्य बिहार बंगाल और ओडिशा के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में पहले से ही सक्रिय है।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में शानदार जीत हासिल कर सत्ता में वापसी करने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का उत्साह चरम पर है। पार्टी ने राज्य में अपना जनाधार और निचले स्तर तक पहुंचाने का टास्क जहां जिला कमेटियों को सौंपा है, वहीं पड़ोसी राज्यों में भी संगठनात्मक विस्तार की तैयारी है।
अपनी सीटें बढ़ाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा पड़ोसी राज्यों में संगठन की मजबूती और फैलाव पर ध्यान दे रहा है। पड़ोसी राज्य बिहार, बंगाल और ओडिशा के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में झामुमो का संगठन पहले से ही सक्रिय है। इन राज्यों में पार्टी चुनावों में भी हिस्सा लेती रही है।
झामुमो के उम्मीदवार जीत हासिल कर विधानसभा और लोकसभा में भी पहुंचते रहे हैं। शीर्ष स्तर से एक बार फिर निर्देश दिया गया है कि संगठनात्मक विस्तार की ठोस रणनीति तैयार की जाए ताकि संगठन से जुड़े जनाधार की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके।
पड़ोसी राज्यों के आदिवासी बहुत इलाकों में पार्टी ने पैठ बनाए रखने की कोशिश के तहत सांकेतिक उपस्थिति तो दर्ज कराई है, लेकिन प्रभावी भूमिका के लिए ठोस मेहनत की आवश्यकता होगी। हाल ही में झामुमो की विस्तारित केंद्रीय समिति की बैठक में इस संबंध में नेताओँ ने मंथन किया।
इन राज्यों की जानकारी रखने वाले नेताओं को रिपोर्ट बनाने को कहा गया है। इसके बाद इस दिशा में कार्य आरंभ होगा। कोशिश होगी कि झारखंड में बढ़ रहे जनाधार का विस्तार कर दल का फलक और प्रभाव क्षेत्र बड़ा किया जाए।
जल्द होगा केंद्रीय महाधिवेशन
- झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महाधिवेशन की तिथि जल्द तय की जाएगी।
- इसमें नए सिरे से केंद्रीय कमेटी के गठन के साथ-साथ अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएगी।
- केंद्रीय कमेटी ने महाधिवेशन की तिथि और स्थान तय करने के लिए शीर्ष नेतृत्व को अधिकृत किया है।
झामुमो ने होसिर स्पंज फैक्ट्री प्रबंधन को 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा
झारखंड मुक्ति मोर्चा डाड़ी प्रखंड अध्यक्ष लखन लाल महतो ने रामगढ़ आयरन स्पंज फैक्ट्री होसिर प्रबंधन को रविवार को 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा है।
सौंपे गए मांग पत्र में 8 सूत्री मांगों में फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने, प्रदूषण पर रोक लगाने, कार्यरत कर्मियों को चना, गुड़, साबून, जूता व टोपी देने, होसिर से हिरक रोड तक आरसीसी करने, फैक्ट्री में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने, प्रभावित गांवों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, र्प्यावरण को देखते हुए अगल-बगल में पौधारोपण करने, प्रभावित गांवों में सड़क किनारे लाइट लगाने की व्यस्था करना शामिल है।
कहा है कि उनकी मांगों पर 15 दिनों के अंदर वार्ता कर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो झामुमो बाध्य होकर आंदोलन पर जाएगी।
लखन लाल महतो ने इसकी एक-एक प्रतिलिपि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष शिबु सोरेन, दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा, झामुमो केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया, हजारीबाग एसपी, हजारीबाग सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदि को भेजा है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।