Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार: इस दिन से रांची में शुरू होगा हीट-वेव का कहर, इन जिलों में भी दिखेगा असर

    Jharkhand Weather अप्रैल के दस्‍तक देने के साथ ही राज्‍य में गर्मी सताने लगी है। लोग पहले से ही भीषण गर्मी से परेशान हैं और अब हीट वेव भी जमकर कहर बरसाने वाला है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि रांची सहित कई जिलों में कल से छह अप्रैल तक हीट वेव का जमकर असर देखने को मिलेगा।

    By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 03 Apr 2024 09:01 AM (IST)
    Hero Image
    तेज धूप से बचने के लिए दुपट्टा से सिर को ढककर जातीं युवतियां l जागरण

    जासं, रांची। राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। राजधानी में आगामी चार से लेकर छह अप्रैल तक तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगा।

    रांची में अब हीट-वेव का का बरसेगा कहर

    मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 4 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के अलावे पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में 4, 5 और 6 अप्रैल को हीट-वेव का असर देखने को मिलेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश से मिल सकती है कुछ राहत

    वहीं दूसरी ओर 6, 7 और 8 अप्रैल को मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में कहीं कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है। जिसके बाद तापमान में कमी होने की संभावना है।

    मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद कहते हैं कि राज्य में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले दो दिनों तक तापमान में धीरे धीरे 2 से 3 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है।

    ये भी पढ़ें:

    दारोगा मीरा सिंह व ASI सुनील सिंह के खिलाफ क्‍या जांच हुई? NHRC ने SSP से मांगी रिपोर्ट, यह है मामला

    आखिर कहां गया तेंदुआ? कदमा-सोनारी में भी नहीं चला पता, हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल कर ये बोल रहे लोग