झारखंड में बारिश मचा सकती है तबाही, हेमंत सरकार के मंत्री ने जारी की गाइडलाइन; बोले- प्रशासन रहे अलर्ट
Jharkhand Weather Update झारखंड में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मंत्री इरफान अंसारी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और स्वास्थ्य केंद्रों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। बुजुर्गों गर्भवती महिलाओं और बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क करें।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में भारी बारिश के आसार को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अस्पताल से लेकर हेल्पलाइन व्यवस्था तक को सतर्क कर दिया है।
उन्होंने इससे संबंधित एक दिशा-निर्देश भी जारी किया है और आम जनता से भी सावधानी बरतने की अपील की है। डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि हर जन की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है।
मंत्री ने बताया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की बुलेटिन के अनुसार झारखंड व बंगाल के क्षेत्रों में भारी दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह अगले 36 घंटों में झारखंड से होकर उत्तर छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश तथा दक्षिण-पूर्वी उत्तरप्रदेश की ओर बढ़ेगा।
अनावश्यक घर से न निकलें बाहर
इसके चलते इन क्षेत्रों में भारी बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी। मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए मंत्री ने आम जनता से खासकर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं व बच्चों को बिना आवश्यकता के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि जलजमाव व बाढ़ की संभावना को देखते हुए लोग सुरक्षित स्थानों की ओर चले जाएं। स्वास्थ्य केंद्र व अस्पताल अलर्ट पर रहें, इमर्जेंसी सेवाएं 24 घंटे सक्रिय रहे।
राज्य के जिला और प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य अधिकारी हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। पीने के पानी को उबालकर सेवन करें, संक्रामक रोगों से बचाव के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 104 या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।