Jharkhand Weather Today: झारखंड के इस शहर में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड; लोगों का हुआ बुरा हाल; शीतलहर का कहर जारी
Jharkhand Weather News झारखंड में ठंड का कहर जारी है। इस ठंड के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सरकार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। लोग इस कंपकंपी वाली ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। मैक्लुस्कीगंज में तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है रात में सड़क पर समय बिताने वाले लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

संवाद सूत्र, मैक्लुस्कीगंज (रांची)। Jharkhand Weather: झारखंड में सर्दी का सितम जारी है। यहां रांची, जमशेदपुर, बोकारो, पलामू समेत कई जिलों में पारा 8 डिग्री से नीचे चला गया है। ठंड के चलते स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। लोग कंपकंपी वाली ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
मैक्लुस्कीगंज में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड
मैक्लुस्कीगंज में सर्दी का सितम जारी है। नए साल के पहले दिन से ही सुबह और रात में घर से बाहर निकलना चुनौती जैसा हो गया है। शीतलहर शरीर की हड्डियों को कंपा रही है। शनिवार की सुबह 6:00 बजे लपरा का तापमान 4.5 डिग्री रहा। अलाव कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा हैं।
सर्दी की रात पड़ रही भारी
इससे सड़क पर रहने वाले लोगों के लिए सर्दी की रात भारी पड़ रही है। ऐसे में सुबह काम की तलाश में निकलने वाले मजदूरों और राहगीरों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
इस कंपकंपाती ठंड से राहत पाने के लिए राहगीरों, मजदूरों, को ठंड में अलाव भी नसीब नहीं हो रहा है। तापमान में असंतुलन से बहुत अधिक पाला पड़ने का खतरा बढ़ गया है। आलू, तिलहन और दलहन के किसान परेशान हैं।
सोमवार का पूरा दिन कोहरे से भरा रहा
सोमवार का पूरा दिन कोहरे से भरा रहा। सुबह कोहरा पड़ा तो हवा तेज चलने से शीतलहर ने हर किसी को कंपा दिया। सर्दी के कारण घर और दुकान कोल्ड स्टोरेज बन जा रहे हैं। कमरे के भीतर राहत पाने के लिए लोगों को हीटर और ब्लोअर का उपयोग करना पड़ रहा है।
चौक-चौराहों व सड़क पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि, दिसंबर माह में दो-चार दिनों के लिए मैक्लुस्कीगंज के कुछ क्षेत्रों में खलारी अंचल अधिकारी की ओर से अलाव की व्यवस्था कराई गई थी, जो अब पूरी तरह फेल हो गई है।
सरायकेला में बिगड़ा मौसम
सरायकेला-खरसावां जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, लेकिन मंगलवार से फिर एक बार कनकनी ठंड का असर होने लगा है।
हालांकि, आठ व नौ जनवरी को न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड और बढ़ेगी। वहीं, 10 जनवरी को न्यूनतम तामपान में एक डिग्री की वृद्धि होगी। मौसम विभाग के अनुसार आठ व नौ जनवरी को को नौ डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।