Jharkhand Weather: झारखंड में अगले 24 घंटे मुश्किल, भारी बारिश के साथ ओले और बिजली गिरने का अलर्ट
Jharkhand Weather झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। जिले के कई प्रखंडों में बुधवार को वर्षा की तेज बौछारों के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इससे विगत दो दिनों से तेज धूप तो कभी आसमान में छिटफुट बादलों की उपस्थिति के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। लेकिन सबसे अधिक नुकसान किसानों को हुआ है।

जागरण टीम, रांची/ हजारीबाग/ गढ़वा। Jharkhand Weather News: झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। जिले के कई प्रखंडों में बुधवार को वर्षा की तेज बौछारों के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इससे पिछले दो दिनों से तेज धूप तो कभी आसमान में छिटफुट बादलों की उपस्थिति के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। लेकिन सबसे अधिक नुकसान किसानों को हुआ है।
11 और 12 अप्रैल को पूरे राज्य में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 11 और 12 अप्रैल को पूरे झारखंड में बारिश होगी। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चलेगी। वज्रपात और ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है।
फसलों को भारी नुकसान
ओलावृष्टि के कारण खेतों में लगे गेहूं समेत रबी फसल, गरमा सब्जी के फसल के साथ ही आम एवं महुआ के फसल को भी नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।