चक्रधरपुर और रांची मंडल से गुजरने वाली 12 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों में और रांची रेल मंडल से चलने वाली 6 ट्रेनों में दक्षिण पूर्व रेलवे अतिरिक्त कोच जोड़ेगी। ये अतिरिक्त कोच इन रेलगाड़ियों में 01 अगस्त से लेकर 02 अक्टूबर के बीच लगाए जाएंगे। इन अतिरिक्त कोच को बढ़ाने के पीछे का कारण यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटना और यात्रियों को आराम के साथ सफर करवाना है।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों में, रांची रेल मंडल से चलने वाली 6 ट्रेनों में 01 अगस्त से लेकर 02 अक्टूबर तक एक अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है।
ताकि इन ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटा जा सके और यात्री बडे़ आराम के साथ सफर कर सकेंगे।
इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच:
- 01 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा - जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगी।
- 03 अगस्त से लेकर 02 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर - हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगी।
- 01 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक ट्रेन नंबर 18107 राउरकेला - जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगी।
- 02 अगस्त से लेकर 01 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18108 जगदलपुर - राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगी।
- 01 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला - गुणुपूर राज्य रानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगी।
- 02 अगस्त से लेकर 01 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18118 गुणुपूर - राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगी।
- 01 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक ट्रेन नंबर 18640 रांची - आरा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगी।
- 02 अगस्त से लेकर 01 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18639 आरा - रांची एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगी।
- 01 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक ट्रेन नंबर 18619 रांची - गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगी।
- 02 अगस्त से लेकर 01 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18620 गोड्डा - रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगी।
- 01 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक ट्रेन नंबर 18611 रांची - बनारस एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगी।
- 02 अगस्त से लेकर 01 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18612 बनारस - रांची एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगी।
ये भी पढे़ं-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।