Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के स्कूलों की होगी ऑनलाइन निगरानी, सरकार एक क्लिक में देख सकेगी बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 08:03 PM (IST)

    Jharkhand School News झारखंड सरकार अब एक क्लिक पर बच्चों और शिक्षकों दोनों की ऑनलाइन उपस्थिति देख सकेगी। डेटा लेक और रियल टाइम इंटीग्रेटेड डैशबोर्ड के माध्यम से यह जानकारी आसानी से मिलेगी। इससे पता चलेगा कि कौन शिक्षक कब से अनुपस्थित है और कौन बच्चा स्कूल नहीं आ रहा। इस प्रणाली से शिक्षा योजनाओं की निगरानी भी की जा सकेगी।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    नीरज अम्बष्ठ, रांची। राज्य सरकार एक क्लिक में न केवल बच्चों, बल्कि शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन देख सकेगी। किस स्कूल में कब और किसी खास दिन बच्चों और शिक्षकों की कितनी उपस्थिति रहेगी, इसकी भी जानकारी सहज मिलेगी।

    किसी स्कूल का कोई शिक्षक कब से अनुपस्थित है, कितने और किस मोहल्ले का बच्चा लगातार स्कूल नहीं आ रहा है, इसकी भी जानकारी ऑनलाइन बस एक क्लिक में मिल सकेगी।

    राज्य सरकार ने ये सभी जानकारियां सहज ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए डेटा लेक तथा रीयल टाइम इंटीग्रेटेड डैशबोर्ड लागू करने का निर्णय लिया है। इसके डिजाइन, मेंटेनेंस तथा संचालन की जिम्मेदारी निजी आईटी एजेंसी को दी जाएगी, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा लागू किया जानेवाला इस आईटी सिस्टम को केंद्र के सहयोग से खोले गए 'विद्या समीक्षा केंद्र' तथा राज्य सरकार द्वारा तैयार ई-विद्यावाहिनी पोर्टल से जुड़ेगा। इसके माध्यम से स्कूलों में संचालित शिक्षा योजनाओं की भी निगरानी होगी।

    किस स्कूल के कितने बच्चों को पाठ्य-पुस्तक, पोशाक, स्कूल किट या अन्य सुविधाएं प्राप्त हुई, कितने बच्चे वंचित रह गए, ये सभी जानकारियां विभाग तथा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को सहज उपलब्ध हो सकेंगी।

    इस डैशबोर्ड के माध्यम से बच्चों का साप्ताहिक, मासिक तथा त्रैमासिक ड्रापआउट का भी पता चलेगा, जिससे संबंधित बच्चे को स्कूल वापस लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा सकेंगे। सभी डेटा कक्षावार, स्कूलवार, प्रखंडवार, जिलावार तथा राज्यवार उपलब्ध हो सकेगा।

    इस तरह, इस परियोजना के माध्यम से उच्च स्तरीय डेटा एकीकरण और विजुअलाइजेशन के विकास को प्राथमिकता देने की योजना है।

    इन गतिविधियों की भी हो सकेगी ऑनलाइन निगरानी

    • रेल असेसमेंट के तहत स्कूलों में होनेवाली मासिक परीक्षा तथा निपुण असेसमेंट।
    • जैक द्वारा आयोजित होनेवाली विभिन्न परीक्षाओं में छात्राओं की उपस्थिति, विषयवार परिणाम आदि।
    • स्कूल सर्टिफिकेशन।
    • टीचर स्टूडेंट रेशियो, विषयवार शिक्षकों की उपलब्धता, स्थायी और अस्थायी शिक्षकों की संख्या, उनकी योग्यता, अनुभव आदि।
    • स्कूलों में उपलब्धता आधारभूत संरचनाएं आदि।

    क्या है डेटा लेक

    डेटा लेक एक केंद्रीकृत डेटा स्टोर है, जो बड़ी मात्रा में डेटा को विभिन्न स्वरूपों में स्टोर करता है। इनमें संरचित, अर्द्ध-संरचित और असंरचित डेटा सम्मिलित हैं।

    यह डेटा को उसके मूल प्रारूप में बिना किसी परिवर्तन के स्टोर करता है। यह डेटा को स्टोर करने और फिर जरूरत पड़ने पर क्वेरी करने के लिए एक लचीला और स्केलेबल समाधान प्रदान करता है।

    यह भी पढ़ें-

    KCC Loan: झारखंड के 18 लाख किसानों को केसीसी लोन देगी सरकार, औसत राशि भी बढाने का लक्ष्य

    Jharkhand News: एक्शन में मंत्री इरफान अंसारी, GM को नौकरी से निकालने के बाद RIMS निदेशक को पद से हटाया