Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand School Update: झारखंड में स्कूल खुलने पर आया अपडेट, इतने बजे तक संचालित होंगी KG से 8वीं तक की कक्षाएं

    झारखंड में कक्षा केजी से आठवीं के स्कूल सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे और कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए स्कूल सुबह सात बजे से 12 बजे संचालित किए जाएंगे। मंगलवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में संशोधित आदेश भी जारी कर दिया है। मौसम में आए परिवर्तन के बाद 13 मई से स्कूल खोले गए हैं।

    By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 14 May 2024 06:13 PM (IST)
    Hero Image
    झारखंड में स्कूल खुलने पर आया अपडेट (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand School Update: कक्षा केजी से आठवीं के स्कूल सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक ही संचालित होंगे। वहीं, नौवीं से 12वीं के लिए स्कूल सुबह सात बजे से 12 बजे संचालित होंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम में परिवर्तन के बाद 13 मई से स्कूलों को खोले गए हैं, लेकिन कई जिलों में स्कूलों के संचालन में एकरूपता नहीं होने की बात सामने आ रही है। इसलिए स्कूलों के संचालन का समय निर्धारित किया जा रहा है।

    इन स्कूलों पर लागू होगा आदेश

    गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगे। स्कूलों के संचालय की अवधि से संबंधित यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त गैर सरकारी एवं अल्पसंख्यक स्कूलों पर लागू होगा।

    निजी संकूलों के संबध में ये कहा गया

    निजी स्कूलों के संबंध में कहा गया है कि इनका संचालन स्कूल प्रबंधन के दिशा-निर्देश तथा आरटीई के प्रविधान के अनुरूप होगा।

    बता दें कि गर्मी और लू को देखते हुए पूर्व में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था, लेकिन बाद में मौसम में परिवर्तन होने के कारण सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Jharkhand School Closed: झारखंड में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के चलते लिया फैसला

    Jharkhand में गर्मी को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट, स्कूल में बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बजेगी 'वॉटर बेल'