Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi: प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सचिव की नियुक्ति का मामला: HC ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब, 8 नवंबर को अगली सुनवाई

    By Manoj SinghEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 09:55 PM (IST)

    प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने मुख्य सचिव से जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई आठ नवंबर को होनी है। सुनवाई के दौरान सचिव की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि वाईके दास की नियुक्ति प्रभार में है।

    Hero Image
    प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सचिव की नियुक्ति का मामला: HC ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार की अदालत ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने मामले में मुख्य सचिव से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई आठ नवंबर को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने पर्यावरण विभाग की ओर से दाखिल जवाब को मानने से इनकार कर दिया है। सुनवाई के दौरान सदस्य सचिव वाईके दास की ओर से अदालत को बताया गया कि उनकी नियुक्ति प्रभार में है।

    इस पर अदालत ने पूछा कि कितनों दिनों यह पद प्रभार में रखा जा सकता है। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार ने कहा कि सरकार का कहना है कि इस पद के लिए दो बार विज्ञापन जारी किया गया, लेकिन पद के लिए कोई योग्य व्यक्ति नहीं मिलता है।

    SC ने पूर्णकालिक नियुक्ति का निर्देश दिया

    इस पद पर प्रभार में नियुक्ति नहीं की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पद पर पूर्णकालिक नियुक्ति करने का आदेश दिया है। सरकार ने आरसीसीएफ के पद पर कार्यरत वाईके दास को बोर्ड का सदस्य सचिव बनाया है। यह नियमों के खिलाफ है।

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस पद पर पर्यावरण के विशेषज्ञ की नियुक्ति होनी चाहिए। इसके लिए नियमावली बनाने का भी आदेश दिया है। अभी तक नियमावली नहीं बनाई गई है। राजनीतिक रूप से वाईके दास की नियुक्ति की गई है। उनकी नियुक्त रद्द कर देना चाहिए। इस संबंध में प्रार्थी कन्हैया कुमार ने याचिका दाखिल की है।

    यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा भर्ती घोटाला: आज भी पेश नहीं हुई जांच रिपोर्ट, हाईकोर्ट ने दिया एक और मौका

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: अब और नहीं...सीएम सोरेन की याचिका पर कल ही अपना पक्ष रखेगी ED, तय होगा अब पूछताछ के लिए पेश होंगे CM या नहीं?

    यह भी पढ़ें: Ranchi News: लाउडस्पीकर बजाकर हंगामा करने वालों की अब खैर नहीं, झारखंड हाईकोर्ट ने दिया ये सख्त आदेश