Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Police Transfer: हटाए गए देवघर के एसपी अजित पीटर डुंगडुंग, अंबर लकड़ा बने नए कप्तान

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 03:00 PM (IST)

    झारखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। देवघर के एसपी अजित पीटर डुंगडुंग को हटाया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। अंबर लकड़ा को देवघर का नया एसपी बनाया गया है। अंबर लकड़ा 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले जैप-3 धनबाद के कमांडेंट थे। वे पूर्व में दुमका के एसपी रह चुके हैं।

    Hero Image
    देवघर के एसपी अजित पीटर डुंगडुंग हटाए गए, अंबर लकड़ा बने नए कप्तान

    राज्य ब्यूरो, रांची। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने देवघर के एसपी अजित पीटर डुंगडुंग को हटा दिया है। सोमवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकार ने आयोग को अवगत कराया। इसके बाद सरकार ने तीन आइपीएस अधिकारियों का पैनल आयोग के ध्यानार्थ भेजा, जिसमें अंबर लकड़ा, सरोजनी लकड़ा व मनीष टोप्पो का नाम शामिल था। आयोग ने अंबर लकड़ा के नाम पर मुहर लगाई, जिसके बाद अंबर लकड़ा को देवघर का नया एसपी बना दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अंबर लकड़ा जैप-3 धनबाद के कमांडेंट थे। वे पूर्व में दुमका के एसपी रह चुके हैं।

    गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के समय भी अजित पीटर डुंगडुंग को चुनाव आयोग ने एसपी देवघर के पद से हटा दिया था। हालांकि, चुनाव के समाप्त होते ही उन्हें फिर से एसपी देवघर बना दिया गया था।

    उनके विरुद्ध आयोग को शिकायत मिली थी कि तीन मामलों के फरार आरोपित शिवदत्त शर्मा ने जसीडीह थाना पहुंचकर सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसपर सवाल उठा था कि फरार आरोपित थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराता है और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करती है।

    आयोग ने पांच दिन पहले ही राज्य सरकार को आदेश दिया था कि एसपी देवघर अजित पीटर डुंगडुंग को हटाएं। आयोग के आदेश के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एक दिन पहले ही आयोग ने कड़ी टिप्पणी करते हुए राज्य सरकार से पूछा था कि पूर्व में दिए गए आदेश का कितना अनुपालन हुआ। इसके बाद सरकार ने सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया।

    विधानसभा चुनाव : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का दावा, शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा चुनाव प्रचार

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने दावा किया है कि राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। हालांकि आदर्श आचार संहिता की छिटपुट घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में 31 प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनके अनुसर, सर्वाधिक 18 मामले गढ़वा जिले में दर्ज हुए हैं, जबकि, रांची, सिमडेगा और रामगढ़ जिले में दो-दो मामले दर्ज हुए हैं।

    सरायकेला खरसावां, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, जामताड़ा, हजारीबाग और पलामू जिले में एक-एक मामले दर्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 147 करोड़ 80 लाख की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Election: 'एक रहिए और नेक रहिए, देश का इतिहास गवाह है...'; CM योगी ने झारखंड के लोगों को क्या दिया संदेश?

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: 'BJP की सरकार बनते ही आएंगे अच्छे दिन', पूर्व CM ने जमेशदपुर में दोहराए वादे

    comedy show banner
    comedy show banner