Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड ओलंपियाड का परिणाम जारी, दूसरे चरण के लिए चयनित हुए 1489 छात्र; इस तारीख को हो सकती है परीक्षा

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 09:40 PM (IST)

    जेसीईआरटी ने झारखंड राज्य ओलिंपियाड-2023 के पहले चरण की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 1489 विद्यार्थी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए हैं। दूसरे चरण की परीक्षा 29-30 जनवरी को संभावित है। दूसरे चरण की परीक्षा के माध्यम से प्रत्येक कक्षा और विषय में राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

    Hero Image
    झारखंड ओलिंपियाड का परिणाम हुआ जारी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने झारखंड राज्य ओलिंपियाड-2023 के पहले चरण की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 1,489 विद्यार्थी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए हैं। दूसरे चरण की परीक्षा 29-30 जनवरी को संभावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड ओलिंपियाड की पहले चरण की परीक्षा 17 से 19 दिसंबर तक जेसीईआरटी द्वारा निर्धारित केंद्रों पर हुई थी। सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले कक्षा सात, आठ एवं नौ के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा पांच विषयों अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा सामान्य अध्ययन की अलग-अलग ली गई थी। विद्यार्थी एक या एक से अधिक विषयों की परीक्षा में भाग लिए थे।

    जेसीईआरटी ने इस परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए विषयवार, कक्षावार तथा जिलावार प्रथम तीन स्थान प्राप्त करनेवाले कुल 1,489 विद्यार्थियों को दूसरे चरण की आयोजित होनेवाली परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की।

    जेसीईआरटी की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सभी चयनित विद्यार्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा की जानकारी देने तथा इसकी आवश्यक तैयारी करने को कहा है। हालांकि दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को बहुत कम समय मिल पाएगा।

    बता दें कि पहले चरण की परीक्षा भी काफी देर से आयोजित हुई। पहले यह परीक्षा पिछले वर्ष जून माह में ही होनेवाली थी लेकिन दिसंबर माह में आयोजित हुई।

    63 प्रतिशत रही थी उपस्थति

    पहले चरण की परीक्षा के लिए कुल 1,12,527 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। इसमें 70,720 विद्यार्थी पहले चरण की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इस तरह, लगभग 63 प्रतिशत उपस्थित रही थी।

    राज्य स्तर पर मिलेगा पुरस्कार

    दूसरे चरण की परीक्षा के माध्यम से प्रत्येक कक्षा और विषय में राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीटों बंटवारे पर I.N.D.I.A में मची रार, JMM की डिमांड के आगे झुकेंगे कांग्रेस, राजद व वामदल?

    भाजपा का जनजाति समाज में पैठ बढ़ाने का प्लान रेडी, बिरसा मुंडा के बाद इस बड़े नायक की जयंती पर रांची में करेगी बड़ा कार्यक्रम