Ramdas Soren News: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस
झारखंड के स्कूली शिक्षा साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन का निधन हो गया है। उन्हें ब्रेन हेमरेज के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। रामदास सोरेन को 2 अगस्त को जमशेदपुर स्थित आवास पर ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था।

जागरण संवाददाता, घाटशिला/रांची। झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन का शुक्रवार रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। झामुमो प्रवक्ता कुणाल और भतीजे विक्टर सोरेन ने इस बात की पुष्टि की है।
बीते 2 अगस्त को अपने घोड़ाबांधा स्थित पैतृक आवास में ब्रेन हेमरेज के कारण बाथरूम में गिरने से मंत्री रामदास सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें तत्काल आनन फानन में एयर एंबुलेंस के जरिए जमशेदपुर से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अपोलो अस्पताल में रामदास सोरेन के पार्थिव शव को नमन करते पुत्र, JMM नेता कुणाल षाड़ंगी व अन्य।
15 अगस्त को इलाज के क्रम में रामदास सोरेन का निधन हो गया। शुक्रवार दोपहर को उनके हार्ट में भी समस्या होने के कारण तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। देर रात उनका निधन हो गया।
पौधारोपण कर लौटे थे रामदास
बीते एक अगस्त शुक्रवार को झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान रांची स्थित नव-निर्मित विधायक आवासीय परिसर में 76वें राज्यव्यापी वन महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंत्री रामदास सोरेन ने भाग लिया था।
विधायक आवास परिसर में पौधारोपण करते मंत्री रामदास सोरेन।
जहां मंत्री रामदास सोरेन ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश पूरे राज्यवासियों को दिया था। उस दिन सत्र का पहला दिन होने के बाद अगले दिन शनिवार सत्र ने होने के कारण वे देर रात रांची से अपने घोड़ाबांधा स्थित आवास पहुंच गए थे।
जब वे रांची से घोड़ाबांधा स्थित आवास पहुंच रहे थे तो अपने गाड़ी में काफी खुशमिजाज भी थे। अगले ही दिन 2 अगस्त को ब्रेन हेमरेज के कारण मंत्री की स्थिति गंभीर हो गई थी।
रामदास सोरेन घाटशिला से तीन बार विधायक हुए निर्वाचित
मंत्री रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा सीट से तीन बार विधायक निर्वाचित हुए थे। वे पहले बार झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर 2009 में निर्वाचित हुए थे।
पहली बार तीन बार के लगातार विधायक रहे कांग्रेस नेता डॉ.प्रदीप कुमार बलमुचू को हराकर वे विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद 2014 के विधानसभा चुनाव में वे भाजपा के लक्ष्मण टुडू से हार गए थे।
इसके बाद 2019 के चुनाव में जीतकर वापसी की। उस समय कुछ समय के लिए उन्हें उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग में मंत्री पद मिला था। इसके बाद रामदास सोरेन 2024 के विधानसभा चुनाव जीते। इस बार वे झारखंड सरकार में स्कूली, शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री पद को संभाल रहे थे।
पूर्व सीएम चम्पाई के पुत्र को हराकर तीसरी बार बने थे विधायक
रामदास सोरेन ने घाटशिला विधानसभा सीट पर 2024 के विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को करारी शिकस्त दी थी।
चम्पाई कभी रामदास के काफी अच्छे मित्र थे, लेकिन चम्पाई के झामुमो छोड़कर भाजपा में जाने के बाद घाटशिला विधानसभा अजजा सीट में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को रामदास सोरेन के खिलाफ उतारा था।
ऐसे में अपने पुत्र बाबूलाल सोरेन को जिताने के लिए चम्पाई सोरेन ने पूरी ताकत भी झोंक दी थी। चुनाव परिणाम में रामदास सोरेन को 98356 वोट मिले थे। वहीं भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 75910 वोट मिले। 22446 वोट से बाबूलाल सोरेन की हार हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।