Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: '...तो राजनीति से संन्यास से ले लूंगा', हेमंत के मंत्री ने बाबूलाल को दिया चैलेंज

    झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर बाबूलाल एक भी बांग्लादेशी दिखा दें तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। मंत्री ने कहा कि बाबूलाल मरांडी बेवजह झारखंड और अल्पसंख्यक मुसलमानों को बदनाम करते हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में हेमंत सरकार लगातार विकास कर रही है।

    By Pradeep singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 19 Mar 2025 09:52 PM (IST)
    Hero Image
    मंत्री इरफान अंसारी और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बुधवार को विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ की बातें करते हैं। बाबूलाल अगर एक भी बांग्लादेशी दिखा दें तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललकारते हुए मंत्री ने कहा कि बाबूलाल मरांडी बेवजह झारखंड और अल्पसंख्यक मुसलमानों को बदनाम करते हैं। आज बच्चे हमें कोसते हैं। स्कूलों में उन्हें बांग्लादेशी कहकर चिढ़ाया जाता है। बच्चे को कहा जाता है कि कि देखो बांग्लादेशी आ गया।

    '...कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे'

    इरफान ने कहा कि जो राज्य का सौहार्द बिगाड़ेगा, उसको कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने बाबूलाल मरांडी को नसीहत दी कि उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से घुसपैठ को लेकर पूछना चाहिए। सीमा पर उनके जवान तैनात रहते हैं। बाबूलाल मरांडी उनसे पूछें कि घुसपैठिये कहां से आते हैं?

    आरोप लगाया कि बाबूलाल को खुद पता नहीं है कि कब क्या और कहां बोलना है। हालांकि, उन्होंने बाबूलाल मरांडी को सेक्युलर मिजाज का बताते हुए कहा कि भाजपा का लिखा स्क्रिप्ट पढ़ने की उनकी मजबूरी है। चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। झारखंड की जनता ने भाजपा को नकार दिया है। राज्य में कमजोर विपक्ष है।

    'ये कभी पाकिस्तान का राग जपते...'

    अंसारी ने आगे कहा कि एनआरसी, बांग्लादेशी तो पुराना हो गया। ये कभी पाकिस्तान का राग जपते हैं। इनके बांग्लादेशी-बांग्लादेशी चिल्लाने से हमारी सरकार आ गई। बांग्लादेश और पाकिस्तान बोलने से नहीं चलेगा। बाबूलाल मरांडी केंद्र से राज्य का 1.36 लाख करोड़ दिलाएं। ये राज्य के आदिवासियों का पैसा है।

    उन्होंने आगे कहा, हेमंत सोरेन झारखंड का विकास करेंगे। भाजपा के लोगों का काम आपस में लड़ाई कराना है। ये सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम करेंगे। हमलोग सबको लेकर चलते हैं। पांच साल में झारखंड देश की अग्रणी पंक्ति में खड़ा होगा।

    बांग्लादेशी नागरिक रानी मंडल की जमानत पर फैसला 22 को

    ईडी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक रानी मंडल की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। अदालत 22 मार्च को फैसला सुनाएगी। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए एक फरवरी को याचिका दाखिल की थी।

    ईडी ने पिछले वर्ष 13 नवंबर को दो बांग्लादेशी रानी मंडल और समीर चौधरी को गिरफ्तार किया था। तब से दोनों जेल में है। ईडी ने उनके नाम पर बने फर्जी पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज भी बरामद किया है।

    दोनों नाम बदलकर भारत में रह रहे थे। पूछताछ में दोनों ने खुद के बांग्लादेशी होने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तारी के बाद कोलकाता से दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ईडी रांची पहुंची थी।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Delimitation: परिसीमन में आदिवासी सीटें घटने की आशंका, हेमंत सरकार ने खेला बड़ा दांव

    ये भी पढ़ें- Jharkhand: सत्ता पक्ष के विधायकों ने ही हेमंत सरकार को घेर लिया, एक गड़बड़ी को लेकर जमकर हुई किरकिरी!