Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: सरकार गठन को लेकर इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 11:55 AM (IST)

    झारखंड में गठबंधन को कुल 56 सीटें मिली हैं। इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद आज गठबंधन के सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है। इसमें सीएम सोरेन को विध ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकार गठन को लेकर इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक

    एएनआई, रांची। झारखंड चुनाव में महागठबंधन को बहुमत मिला है। राज्य में गठबंधन ने कुल 56 सीटें जीतीं। झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए रविवार को गठबंधन के विजयी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई गई है। मीर ने कहा कि आज करीब 12 बजे गठबंधन के विधायकों की बैठक होगी और वहीं से सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गठबंधन के विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके साथ ही मंत्री पद और विभागों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

    सम्मानजनक जनादेश मिला

    झारखंड चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि गठबंधन को जो जनादेश मिला है, वह पर्याप्त और 'सम्मानजनक' है। आज उन लोगों को भी जवाब मिल गया है, जो कांग्रेस के बारे में अफवाह फैला रहे थे। यह सम्मानजनक जनादेश है, हालांकि हमारी उम्मीद इससे कहीं अधिक थीं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हमें नहीं लगता कि जो आंकड़ा मिला है वह कम है, क्योंकि भाजपा की लड़ाई केवल कांग्रेस से थी। वहीं दूसरी ओर कई अन्य तत्व थे जो कांग्रेस से लड़ रहे थे।

    बाबूलाल मरांडी ने सीएम सोरेन को दी बधाई

    इस बीच, झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बधाई दी और कहा कि पार्टी ने जनता के जनादेश को स्वीकार कर लिया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन को जीत के लिए बधाई। हम झारखंड के लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं और निश्चित रूप से, हम सभी अपनी कमियों और हमसे कहां गलती हुई, इस पर गौर करेंगे।

    विभाजनकारी राजनीति को जनता ने किया खारिज

    पहले शनिवार को, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि राज्य की जनता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को खारिज कर दिया है। कांग्रेस नेता ने I.N.D.I.A. गठबंधन की जीत पर कहा कि झारखंड में विभाजनकारी राजनीति पराजित हो गई है।

    I.N.D.I.A. गठबंधन को मिलीं 56 सीटें

    झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में I.N.D.I.A. गठबंधन को 56 सीटें मिलीं। इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 34 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगियों में कांग्रेस ने 16 सीटें, राजद ने चार सीटें और भाकपा-माले ने दो सीटें जीतीं। वहीं भाजपा ने 21 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी आजसू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जदयू ने एक-एक सीट जीती।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Election Result: हिमंत बिस्वा सरमा ने फिर उठाया बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा, कहा- आने वाले दिनों में...

     Jharkhand Election Result:231 वोट और पलट गया रिजल्ट, झारखंड की इन सीटों पर भी हजार से कम रहा जीत-हार का अंतर