Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand IAS Transfer: राजीव अरुण एक्का की CM हेमंत के ऑफिस में वापसी; इन नौ IAS अफसरों के दायित्वों में भी फेरबदल

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 11:17 PM (IST)

    IAS Transfer News झारखंड की हेमंत सरकार ने राज्य के नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के ताबदले से संबंधित आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार आईएएस राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के तौर पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा उन्हें राजस्व पर्षद का सदस्य भी बनाया गया है। अजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    Hero Image
    नौ आइएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल । (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड की हेमंत सरकार ने नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के ताबदले (IAS Transfer News) से संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, एक बार फिर अपर मुख्य सचिव राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के तौर पर पदस्थापित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा उन्हें राजस्व पर्षद का सदस्य भी बनाया गया है। एक्का को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का अपर मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया है।

    राजीव अरुण एक्का को पिछले दिनों सीएमओ के प्रधान सचिव के प्रभार से मुक्त कर वंदना डाडेल को जिम्मेदारी दी गई थी। अब वंदना डाडेल मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की प्रधान सचिव होंगी। उनके पास महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। तमाम तबादलों से संबंधित अधिसूचना कार्मिक विभाग ने जारी कर दी है।

    अजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य का अतिरिक्त दायित्व

    जारी अधिसूचना के अनुसार, ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को अपने कार्यों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का दायित्व भी दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें वित्त विभाग के प्रधान सचिव के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है।

    प्रशांत कुमार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी

    वित्त विभाग में उनके द्वारा शुरू किए गए सुधार कार्यों को अब आगे जारी रखने की जिम्मेदारी प्रशांत कुमार की होगी, जिन्हें इसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। झारखंड भवन के प्रधान स्थानिक आयुक्त मस्तराम मीणा को योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

    राजस्व सचिव बने मनीष रंजन 

    एक अन्य फैसले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन को राजस्व सचिव बनाया गया है। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा का तबादला करते हुए उन्हें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का सचिव बनाया गया है।

    इन अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी

    जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार को अपने कार्यों के अलावा वित्त सचिव का प्रभार दिया गया है। श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक के. श्रीनिवासन को झारखंड भवन, नई दिल्ली में स्थानिक आयुक्त के तौर पर पदस्थापित किया गया है।

    दूसरी ओर, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव को परिवहन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में उनके पास परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार था।

    यह भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन के समर्थन में राजभवन के सामने हुंकार भरेंगे आदिवासी संगठन, कहा- एक्शन लिया गया तो उग्र होगा आंदोलन

    Jharkhand में कोयला कारोबारियों के 56 ठिकानों पर IT का छापा, ज्वैलरी समेत 3.70 करोड़ की नकदी बरामद; अब भी जारी है रेड