Jharkhand: हेमंत सरकार इन महिलाओं को दे रही 200000 रुपये, मंईयां सम्मान की किस्त पर आया नया अपडेट
झारखंड सरकार मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जनवरी और फरवरी महीने की राशि होली से पहले महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करेगी। योजना की प्रभारी मंत्री चमरा लिंडा ने विधानसभा में इसकी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि मार्च महीने की राशि सभी जिलों को आवंटित कर दी गई है। लिंडा ने विधवा महिलाओं को पुनर्विवाह पर मिलने वाली आर्थिक सहायता का भी जिक्र किया।

राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के तहत जनवरी और फरवरी माह की राशि का इंतजार कर रही लगभग 56 लाख लाभुकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें इन दोनों माह की एकमुश्त राशि होली से पहले मिलेगी।
प्रभारी मंत्री चमरा लिंडा ने गुरुवार को विधानसभा में इसकी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि मार्च माह की भी राशि सभी जिलों को आवंटित कर दी गई है।
मंत्री ने शुरू में 15 मार्च से पहले राशि हस्तांतरित होने की बात कही थी, लेकिन इसपर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि होली के पहले महिलाओं को राशि मिल जाती तो उनके घरों में होली में पुआ-ढुसका बनता।
'ईद पर जारी करेंगे राशि'
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि ये होली नहीं ईद के पहले महिलाओं को राशि देंगे। इसके बाद मंत्री ने होली से पहले राशि खाते में हस्तांतरित किए जाने की घोषणा की। इससे पहले, भाजपा ने 18 से 50 वर्ष की ही विधवाओं और दिव्यांगों को एक हजार रुपये ही पेंशन मिलने पर सरकार को घेरने का प्रयास किया।
विधवा को दोबारा शादी पर मिल रहे 2 लाख रुपये
सीपी सिंह ने पूछा कि आखिर इस आयु वर्ग की विधवाओं और दिव्यांगों को भी ढाई हजार रुपये क्यों नहीं मिले।
इसपर जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राज्य में विधवापन ही न रहे। विधवा का पुनर्विवाह हो, इसके लिए राज्य सरकार दो लाख रुपये का आर्थिक सहायता भी देती है।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार भी इसमें दो लाख रुपये दे तो राशि चार लाख रुपये हो जाएगी। इसपर पलटवार करते हुए सीपी ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से पूछकर मंइयां सम्मान योजना लागू किया था क्या?
चमरा के टोपी पहनने पर सीपी की चुटकी, कौन हेलमेट पहनकर दे रहे जवाब
प्रभारी मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर जवाब दे रहे मंत्री चमरा लिंडा के टोपी पहनने को लेकर सीपी सिंह ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाए कौन मंत्री जवाब दे रहे हैं, वे उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं। इसपर कांग्रेस विधायकों ने विरोध भी किया।
चमरा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि सीपी सिंह सीनियर विधायक हैं। उनसे ऐसे वक्तव्य की अपेक्षा नहीं की जाती। वे उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास न करें। 15 वर्षों से उन्हें वे जानते हैं। टोपी पहनते हैं, इसे भी जानते हैं।
सीपी ने दोहराया कि वे सही में मंत्री को नहीं पहचान रहें। इसपर स्पीकर ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी उम्र का तकाजा है।
ये भी पढ़ें- 'कान खोलकर सुनें; फ्री में कुछ नहीं देंगे', किसके लिए सदन में CM हेमंत सोरेन ने कही ये बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।