झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी, इस दिन लगेगा स्वास्थ्य मेला; इलाज और जांच सहित मिलेंगी कई सुविधाएं
झारखंड के सभी प्रखंडों में 20 से 24 जनवरी तक एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर अभियान निदेशक नेदिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। मेले में लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप समेत कई अन्य बीमारियों की जांच भी की जाएगी। इसके साथ ही जागरुकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के सभी प्रखंडों में 20 से 24 जनवरी तक एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित होने वाले इस प्रखंड स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान तथा विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों आदि के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
इसके साथ ही मेले में लोगों को जागरुक करने का काम भी किया जाएगा। मेले में अलग-अलग तरह के जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के अभियान निदेशक अबु इमरान ने इसे लेकर निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं, क्षेत्रीय उपनिदेशकों एवं सिविल सर्जनों को विस्तृत दिशा-निर्देश के साथ आदेश जारी कर दिया है।
इसके तहत प्रखंड स्वास्थ्य मेले में अर्हता रखने वाले नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
हेल्थ आइडी कार्ड बनवाने की भी सुविधा
स्वास्थ्य मेले में नागरिकों का डिजिटल हेल्थ आइडी कार्ड भी बनेगा। इसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की जाएगी तथा जरूरत पड़ने पर इलाज के लिए अस्पतालों में रेफर किया जाएगा।
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
- मेले में बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल, आयुष चिकित्सा, योगा आदि की भी सेवा प्रदान की जाएगी।
- मेले का आयोजन प्रखंड कार्यालय या सीएचसी परिसर में किया जाएगा।
- मेले में अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे।
- मेले में चिकित्सक के अलावा सहिया, एएनएम आदि तैनात किए जाएंगे।
मेले के लिए ऐसी जगह का चयन किया जाएगा, जहां आस-पास के सभी लोग आसानी से पहुंच पाएं और स्वास्थ्य मेले का फायदा ले पाएंगे।
प्रत्येक प्रखंड को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये
मेला को सफल बनाने के लिए प्रत्येक प्रखंड को एक-एक लाख रुपये राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि, आवश्यकता के अनुसार, उपायुक्त से अनुमति लेकर एक लाख से अधिक राशि भी खर्च की जा सकेगी।
मेले के सफल संचालन के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण की बैठक कर तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मेले की आयोजन समिति में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया आदि सम्मिलित होंगे।
जागरुकता कार्यक्रम का भी होगा आयोजन
बाल स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया आदि की जांच, दांत व नेत्र परीक्षण, पोषण परामर्श, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद जांच, कैंसर को लेकर भी मेले में जागरुकता फैलाई जाएगी। स्वास्थ्य मेले में शामिल होने वाले लोगों को ढ़ेर सारे फायदे मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।