Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! PMFME योजना से सरकार दे रही सब्सिडी; छोटे कारोबारियों को होगा फायदा

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 08:29 AM (IST)

    आत्मनिर्भर भारत के तहत झारखंड में छोटी इकाइयों को आर्थिक मदद देने की योजना बनाई जा रही है। इस क्रम में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) योजना के तहत छोटी इकाइयों को मदद दे रहा है। प्रदेश के तीन जिलों में इसे लेकर मेला आयोजित करने की तैयारी है। पहले गोड्डा और फिर जमशेदपुर और हजारीबाग में मेला आयोजित होगा।

    Hero Image
    PMFME योजना से झारखंड की छोटी इकाइयों को मदद पहुंचाने की कोशिश

    राज्य ब्यूरो, रांची। आत्मनिर्भर भारत के तहत छोटी इकाइयों को आर्थिक मदद पहुंचाकर सशक्त बनाने की योजना का लाभ झारखंड के तीन जिलों को मिलने जा रहा है। प्रारंभ में इन जिलों में छोटी-छोटी इकाइयों के बीच से लाभुकों का चयन किया जाएगा। इन लाभुकों को कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ताकि इन इकाइयों को अपने बूते खड़ा होने का मौका मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलेगी 50 फीसदी तक सब्सिडी

    खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय इसके लिए प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) योजना के के तहत छोटी इकाइयों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक मदद कर रहा है।

    इसमें 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रविधान भी है। छोटी इकाइयां आसानी से इस योजना का लाभ ले सकती हैं। 

    उद्योग मंत्री की पहल पर कार्यक्रम का आयोजन

    उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव की विशेष पहल पर यह कार्यक्रम प्रदेश में आयोजित हो रहा है। उद्योग निदेशक सुशांत गौरव ने इस संदर्भ में बताया कि राज्य सरकार ने तीन जिलों में इस योजना के तहत छोटी इकाइयों के चयन का निर्णय लिया है।

    गोड्डा से होगी मेले की शुरुआत

    • इसके लिए सबसे पहले गोड्डा में मेला लगाया जाएगा और फिर बाद के दिनों में हजारीबाग और जमशेदपुर में भी मेला लगाने की योजना है।
    • इस मेले के माध्यम से छोटी इकाइयों को आर्थिक मदद दी जाएगी। शीघ्र ही फूड प्रोसेसिंग इकाइयों का चयन किया जाएगा और इसके लिए केंद्र से पत्राचार भी किया जाएगा।
    • इसके बाद चयनित लाभुकों को इस योजना के तहत सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

    जिलों से खाद्य पदार्थों का चयन

    फिलहाल मेले से माहौल तैयार करने की योजना है। इसके पूर्व वन डिस्ट्रिक्ट वन फूड योजना के तहत राज्य के तमाम जिलों में खाद्य पदार्थों का चयन कर लिया गया है और इन्हीं खाद्य पदार्थों में से कुछ को लेकर फूड प्रोसेसिंग इकाइयों का मनोबल बढ़ाया जाएगा।

    इसके तहत छोटे ठेलेवालों से लेकर बहुत ही छोटे स्तर पर काम कर रहे उद्यमियों को आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि वे अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकें।

    क्या है प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (PMFME) योजना?

    प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (PMFME) योजना स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक सरकारी पहल है, जिसके तहत उद्योग स्थापित करने के लिए अनुदान दिया जाता है।

    इस योजना का लाभ लेने के लिए आप प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड में सेस की चोरी नहीं कर सकेंगे बिल्डर और ठेकेदार, हेमंत सरकार ने बना लिया है ये प्लान

    प्राइवेट स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने एक वजह से जताई नाराजगी, अब मंडरा रहा एक्शन का खतरा; सामने आई लिस्ट