Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: होनहार गरीब युवाओं को यूके के साथ साझा स्कालरशिप देगी झारखंड सरकार... एमओयू पर हस्ताक्षर शीघ्र

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 07:48 PM (IST)

    Jharkhand Scholarship झारखंड सरकार गरीब युवाओं को स्कालरशिप देगी। एसटी के अलावा एससी पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। शीघ्र ही राज्य सरकार ब्रिटिश हाई कमीशन के साथ इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाली है।

    Hero Image
    Jharkhand News: होनहार गरीब युवाओं को यूके के साथ साझा स्कालरशिप देगी झारखंड सरकार... एमओयू पर हस्ताक्षर शीघ्र

    रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड सरकार राज्य के होनहार गरीब युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए यूनाइटेड किंगडम के साथ साझा स्कालरशिप प्रदान करेगी। इसका लाभ अनुसूचित जनजाति के अलावा अनुसूचित जाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को मिलेगा। शीघ्र ही इसे लेकर राज्य सरकार ब्रिटिश हाई कमीशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार ने दावा किया है कि देश के इतिहास में पहली बार राज्य के युवाओं को विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए ब्रिटिश हाई कमीशन के साथ कोई साझा पहल कर रही है। इसके तहत झारखंड सरकार एवं ब्रिटिश हाई कमीशन द्वारा शेवनिंग-मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्कालरशिप प्रदान की जाएगी।

    नई दिल्ली में तीन साल का साझा करार होगा

    इस संबंध में राज्य सरकार और विदेश राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ब्रिटिश उच्चायोग, नई दिल्ली के साथ तीन साल का साझा करार होगा। बता दें कि इससे पूर्व भी झारखंड सरकार द्वारा मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कालरशिप योजना के जरिए यूनाइटेड किंगडम आफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नार्दर्न आयरलैंड के चयनित संस्थानों/विश्वविद्यालयों के चयनित पाठ्यक्रम में अध्ययन हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। अब इस योजना के तहत अन्य वर्गों जैसे, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिभाशाली युवा भी स्कालरशिप योजना से लाभान्वित होंगे।

    पारदेशीय स्कालरशिप योजना में अब 25 युवाओं को लाभ

    मरंग गोमके पारदेशीय स्कालरशिप योजना के तहत अब 25 युवाओं को लाभ मिलेगा। पूर्व में अधिकतम 10 छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही थी। अब अनुसूचित जनजाति के अधिकतम 10, अनुसूचित जाति के पांच पिछड़ा वर्ग के सात तथा अल्पसंख्यक के अधिकतम तीन प्रतिभावान छात्र/छात्राओं का चयन इस योजना के तहत होगा। इतने युवा प्रत्येक वर्ष विदेश में स्थित अग्रणी विश्वविद्यालयों और संस्थानों के चयनित कोर्स में उच्च स्तरीय शिक्षा यथा मास्टर्स / एमफिल हेतु स्कालरशिप प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही इस योजना में सूचीबद्ध विषयों की संख्या 22 से बढ़ाकर 31 कर दी गई है। इस स्कालरशिप के लिए विद्यार्थी 25 जून तक आवेदन डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट एमजीओएस डाट झारखंड डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन कर सकेंगे।