Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Chunav Result 2024: अंतिम लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है कांग्रेस, ली जाएगी पल-पल की रिपोर्ट

    झारखंड चुनाव परिणाम 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। उम्मीदवारों और मतगणना एजेंटों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। काउंटिंग हाल में ईवीएम के आने से लेकर गणना तक पूरी नजर रखने को कहा गया है। महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है। दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद भी जीत का दावा कर रहे हैं।

    By Ashish Jha Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 21 Nov 2024 07:54 PM (IST)
    Hero Image
    अंतिम लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है कांग्रेस, ली जाएगी पल-पल की रिपोर्ट

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Election Result 2024 चुनावी मैदान में तमाम तिकड़मों के बाद अब अंतिम और असली लड़ाई मतगणना हाल में होनी है। इसके लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। उम्मीदवारों एवं मतगणना एजेंटों को सतर्क रहने का निर्देश दे दिया गया है। काउंटिंग हाल में ईवीएम के आने से लेकर गणना तक पूरी नजर रखने को कहा गया है। उम्मीदवारों को हर छोटी बड़ी जानकारी देने के साथ-साथ निर्वाचन आयोग तक शिकायत पहुंचाने के लिए भी निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव के नतीजों के पूर्व कांग्रेस की अंदरूनी रिपोर्ट महागठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रही है। यही कारण है कि पार्टी ने अपने उम्मीदवारों और प्रमुख नेताओं को पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा है। दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा की रिपोर्ट भी सरकार में वापस आने की है।

    राजद की रिपोर्ट क्या कहती है?

    राजद को वर्षों बाद सीटों का फायदा होता दिख रहा है तो वामपंथी भी इस चुनाव में अधिक सीट पाने में सफल हो रहे हैं। राजद की रिपोर्ट कम से कम तीन सीटों पर जीत दर्ज करने की है। ऐसे में महागठबंधन के रणनीतिकारों को स्पष्ट तौर पर जीत का रास्ता दिख रहा है। झामुमो जहां बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का दावा कर रहा है वहीं कांग्रेस के सीनियर भी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

    अहम सवाल, कैंची ने किसका किया नुकसान?

    विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कहा जा रहा है कि जेएलकेएम के उम्मीदवारों ने पूरे राज्य में बेहतर प्रदर्शन किया है। कांग्रेस के कई नेता इस बात को स्वीकार भी करते हैं लेकिन दावा करते हैं कि जकेएलएम (कैंची छाप) ने अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग पार्टियों को नुकसान पहुंचाया है लेकिन, अधिसंख्य मामलों में भाजपा का अधिक नुकसान पहुंचा है।

    लोगों ने काम के आधार पर हेमंत सरकार के पक्ष में दिया वोट: कल्पना सोरेन

    हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय सीट से जेएमएम की प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा कि राज्य के लोगों ने काम के आधार पर हेमंत सोरेन और महागठबंधन को चुना है। पहले और दूसरे दोनों ही चरणों के चुनाव में यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य की जनता एक बार फिर झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। हमें हर वर्ग के लोगों का वोट मिला है। आधी आबादी ने खासकर हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार और गठबंधन को मजबूती दी है।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Election Result 2024: कौन तोड़ेगा नलिन सोरेन का रिकॉर्ड, कौन लगाएगा हैट्रिक और चौका-छक्का?

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Election Result: चुनाव परिणाम तय करेंगे JMM-कांग्रेस गठबंधन का भविष्य, NDA के घटक दल भी सक्रिय