Jharkhand: छवि रंजन को ईडी ने नहीं दी मोहलत, वकील से लगवानी पड़ी हाजिरी; उपस्थित होने के लिए अब फिर मांगा समय
IAS Chhavi Ranjan जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त आईएएस अधिकारी छवि रंजन को मोहलत नहीं दी। उन्हें पूर्व में समन कर 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल कार्यालय में बुलाया गया था।

रांची, राज्य ब्यूरो: जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त आईएएस अधिकारी छवि रंजन को मोहलत नहीं दी है। उन्हें पूर्व में समन कर 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल कार्यालय में बुलाया गया था।
उन्होंने एक दिन पहले ही ईडी को आवेदन देकर दो हफ्ते का समय मांगा था, लेकिन ईडी ने उनके उक्त आवेदन को अस्वीकृत कर दिया। 21 अप्रैल को जब वे ईडी के दफ्तर में नहीं पहुंचे तो ईडी ने तत्काल उन्हें दूसरा समन भेज दिया और शाम चार बजे तक उपस्थित होने के लिए कहा।
ईडी के एक और समन पर छवि रंजन ने तत्काल वकील को भेजा
ईडी के दूसरे समन पर छवि रंजन ने तत्काल अपने वकील को ईडी कार्यालय भेजा। आवेदन दिया कि वे रांची से बाहर हैं, इसलिए शुक्रवार की शाम तक पहुंचना संभव नहीं है।
शनिवार को ईद की छुट्टी व उसके अगले दिन रविवार को भी अवकाश है। ऐसी स्थिति में अगले हफ्ते किसी भी दिन, जब ईडी तिथि निर्धारित कर देगी, वे उपस्थित हो जाएंगे।
आईएएस छवि रंजन के वकील ने मीडिया को दी जानकारी
छवि रंजन के वकील ने यह जानकारी ईडी कार्यालय के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि अभी उनके आवेदन पर ईडी की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है। मामला विचाराधीन है।
गत 13 अप्रैल को आईएएस छवि रंजन के रांची स्थित दो व जमशेदपुर स्थित एक ठिकाने सहित कुल 22 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी।
इस छापेमारी में ईडी को बड़गाईं अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के आवास से सरकारी फाइलें व सैकड़ों जमीन के डीड मिले थे। भानु गिरफ्तार किए गए थे।
वहीं, कुछ जमीन माफिया भी गिरफ्तार हुए थे, जिनके आवास से जाली डीड बनाने के सामान, डिजिटल डिवाइस व फर्जी स्टांप मिले थे, जिससे अंग्रेज के जमाने के भी डीड बनाए जाते थे। ईडी ने अगले दिन यानी 14 अप्रैल को सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।
इन आरोपितों से चल रही पूछताछ
इन आरोपितों में बड़गाईं अंचल का राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, प्रदीप बागची, अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा खान और फैयाज खान शामिल हैं। सभी आरोपित रिमांड पर हैं, जिनसे पूछताछ चल रही है।
ईडी आईएएस छवि रंजन से रांची में जमीन घोटाले के मामले में यह जानकारी लेगी कि उन्होंने किस परिस्थिति में विवादित जमीन मामले में रजिस्ट्री का आदेश दिया था।
ईडी रांची में सेना के कब्जे वाली बरियातू की 4.55 एकड़ जमीन व सदर थाना क्षेत्र में चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।