Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ranchi: IAS छवि रंजन ने ED से मांगा दो हफ्ते का समय, जमीन घोटाले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है एजेंसी

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 09:43 PM (IST)

    Land Scam News रांची के पूर्व उपायुक्त और IAS अधिकारी छवि रंजन शुक्रवार को ईडी के सामने उपस्थित नहीं होंगे। जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी से IAS छवि रंजन ने उपस्थित होने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है।

    Hero Image
    Land Scam News: रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन पर जमीन घोटाले में संलिप्तता का है आरोप।

    राज्य ब्यूरो, रांची। Land Scam News: रांची के पूर्व उपायुक्त और IAS अधिकारी छवि रंजन शुक्रवार को ईडी के सामने उपस्थित नहीं होंगे। जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी से IAS छवि रंजन ने उपस्थित होने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है। हालांकि, उनके आवेदन पर ईडी ने अब तक विचार नहीं किया है। ईडी जल्द ही छवि रंजन को दूसरा समन जारी कर उपस्थित होने के लिए कहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने छवि रंजन के 22 ठिकानों में की थी छापेमारी

    बता दें कि 13 अप्रैल को आईएएस छवि रंजन के रांची के दो और जमशेदपुर के एक ठिकाने सहित कुल 22 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी में ईडी को बड़गाईं अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के आवास से सरकारी फाइलें और सैकड़ों जमीन के डीड मिले थे, जिसमें हेराफेरी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

    छापेमारी के दूसरे ही दिन 7 आरोपी हुए थे गिरफ्तार

    ईडी भानू प्रताप को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। भानू प्रताप के साथ कुछ जमीन माफिया भी इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं, जिनके घर से ईडी को जाली डीड बनाने के सामान, डिजिटल डिवाइस और फर्जी स्टांप मिले थे। ईडी ने छापेमारी के दूसरे दिन ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था

    इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

    इन आरोपियों में बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, प्रदीप बागची, अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा खान और फैयाज खान शामिल हैं। सभी आरोपी रिमांड पर हैं, जिनसे पूछताछ चल रही है।

    IAS छवि रंजन से ईडी को कौन-सी जानकारी चाहिए

    ईडी IAS छवि रंजन से रांची में जमीन घोटाले के मामले में यह जानकारी लेगी कि उन्होंने किस परिस्थिति में विवादित जमीन मामले में रजिस्ट्री का आदेश दिया था। ईडी रांची में सेना के कब्जे वाली बरियातू की 4.55 एकड़ जमीन व सदर थाना क्षेत्र में चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही है।

    ईडी का जमीन जालसाजी के बड़े गोरखधंधे का खुलासा

    ईडी ने दोनों ही विवादित जमीन में बड़ा जालसाजी पकड़ा है। मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ से लेकर गलत दस्तावेज पर रजिस्ट्री का मामला भी उजागर किया है। ऐसे और भी जमीन का मामला ईडी के सामने आया है, जिसपर आइएएस छवि रंजन से ईडी पूछताछ करेगी।