Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: आरपीएफ के हत्थे चढ़ा बिहार का तस्कर, हटिया रेलवे स्टेशन से शराब की 11 बोतलें जब्त

    By Shakti SinghEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 11:06 PM (IST)

    Jharkhand Crime हटिया स्टेशन पर आरपीएफ एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने एक व्यक्ति को प्लेटफार्म नंबर दो पर चेकिंग के दौरान 11 बोतल शराब के साथ पकड़ा। यात्री हटिया -इस्लामपुर ट्रेन से पटना जाने की तैयारी में था

    Hero Image
    आरपीएफ के हत्थे चढ़ा बिहार का तस्कर

    रांची, जागरण संवाददाता। झारखंड में हटिया स्टेशन पर आरपीएफ एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने एक व्यक्ति को प्लेटफार्म नंबर दो पर चेकिंग के दौरान 11 बोतल शराब के साथ पकड़ा।

    यात्री हटिया -इस्लामपुर ट्रेन से पटना जाने की तैयारी में था। आरपीएफ को पीएफ संख्या-2 एवं 3 पर एक व्यक्ति को कैरी बैग में कुछ भारी वस्तु के साथ संदिग्ध रूप से घुमते पाया। उसे हिरासत में लिया गया और पाया गया कि उसके पास 11 बोतलें ( 750 मिली प्रत्येक) थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार का निवासी है तस्कर

    पूछताछ में बताया कि शराब की बोतलों को पटना ले जानेे के लिए स्टेशन आया था। आगे की कार्रवाई के लिए शराब की बोतलों को जब्त कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम गौरव कुमार है, जिसकी उम्र 19 साल है, जो जहानाबाद का रहने वालो हैं।

    9 हजार है बरामद बोतलों की कीमत

    गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए राज्य आबकारी, रांची भेजा जाएगा। बरामद बोतलों की कीमत 9000 रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई में हटिया के ओसी एए. वर्धन, एसआई डी कुमार, रजत, एसआर इंदवार, शक्ति सिंह सहित अन्य टीम में शामिल थे।

    Jharkhand: चिटफंड कंपनियों से जुड़े मामलों में सीबीआई ने दर्ज की दो FIR, हाईकोर्ट ने दिए हैं CBI जांच के आदेश