Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: होली-ईद को लेकर CM हेमंत सोरेन ने जारी किया नया ऑर्डर, हर जिले में दिखेगा असर

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 05:08 PM (IST)

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगामी होली सरहुल ईद और रामनवमी जैसे त्योहारों के मद्देनजर राज्य में बेहतर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नए आदेश जारी किए हैं। उन्होंने पुलिस-प्रशासन को शरारती तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व-त्योहारों का उत्सव अपराधमुक्त वातावरण में आपसी प्रेम-सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए।

    Hero Image
    होली-ईद को लेकर CM हेमंत सोरेन ने जारी किया नया ऑर्डर (PTI)

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर बेहतर विधि-व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन शरारती तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे।

    वे बुधवार को झारखंड मंत्रालय में राज्य में विधि-व्यवस्था संधारण की उच्चस्तरीय समीक्षा कर रहे थे। मौके पर मुख्यमंत्री ने वरीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव गृह विभाग वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अभियान एवी होमकर, पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग असीम विक्रांत मिंज, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय मनोज कौशिक सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्तैदी के साथ रहें अलर्ट मोड में

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि होली, सरहुल, ईद, रामनवमी इत्यादि त्योहारों के मद्देनजर राज्य में बेहतर विधि व्यवस्था का संधारण हर हाल में सुनिश्चित करें। पर्व-त्योहारों का उत्सव अपराधमुक्त वातावरण में आपसी प्रेम-सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई छोटी-मोटी अप्रिय घटना, सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इस निमित्त पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट मोड पर रहे। जिन क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की संभावनाएं रहती है, उन क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जाए। चिह्नित संवेदनशील क्षेत्रों में शांति समिति के साथ निरंतर बैठक कर समन्वय स्थापित करें।

    भीड़भाड़ वाले जगहों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती करें तथा शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

    मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पर्व-त्योहारों के समय इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखें। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी।

    • भड़काऊ गीतों का प्रसारण रोकें, होली, ईद, रामनवमी, सरहुल के मद्देनजर महत्वपूर्ण निर्देश
    • लगातार होली, ईद, रामनवमी, सरहुल के मद्देनजर अपेक्षित निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
    • विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण के लिए बलों और दंडाधिकारी की उपलब्धता एवं प्रतिनियुक्ति करें।
    • धार्मिक स्थलों के आसपास की सुरक्षात्मक कार्रवाई, सीसीटीवी का अधिष्ठापन तथा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलास की व्यवस्था।
    • जुलूस के मार्गो का करें भौतिक सत्यापन, संवेदनशील स्थानों में दंडाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति तथा विडियोग्राफी-ड्रोन द्वारा एरियल सर्विलांस। क्विक रिस्पॉन्स टीम भी तैनात करें।
    • जुलूस मार्गों में लगातार प्रकाश एवं पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था।
    • संयुक्त नियंत्रण कक्ष तथा आपातकालीन योजना, शांति समिति की बैठकें।
    • दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों, दंगा रोधी वाहन, वाटर केनन की उपलब्धता का सत्यापन एवं एंटी रायट कंट्रोल ड्रील की व्यवस्था।
    • अवैध मादक पदार्थों व शराब के विरूद्ध छापामारी, डीजे एवं अन्य साउंड सिस्टम द्वारा उत्तेजक भडकाऊ गानों के प्रसारण पर रोक के लिए अपेक्षित कार्रवाई।
    • सुरक्षा बलों के लिए भोजन, आवासन, पानी की व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की उपलब्धता रहे।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Jobs: झारखंड में नौकरी को लेकर हुई एक और घोषणा, 36 हजार शिक्षकों की होगी बहाली; यहां पढ़ें डिटेल

    ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में अब इन लड़कियों को भी मिलेगी साइकिल, होली से पहले हेमंत सरकार ने कर दिया बड़ा एलान