Move to Jagran APP

सीएम सोरेन की प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से अपील- गांवों में जाने से घबराए नहीं, सरकार कर रही है काम

कार्यक्रम में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को सबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने उनसे कहा कि वे काम के सिलसिले में गांवों में जाने से न घबराए क्‍योंकि सरकार इन क्षेत्रों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenPublished: Mon, 05 Dec 2022 08:55 AM (IST)Updated: Mon, 05 Dec 2022 08:55 AM (IST)
सीएम सोरेन की प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से अपील- गांवों में जाने से घबराए नहीं, सरकार कर रही है काम
प्रशासनिक सेवा संघ के अधिवेशन में अधिकारियों से बात करते हुए सीएम

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने राज्य प्रशासनिक सेवा (state administrative service) के अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और शीघ्र ही समस्याओं का समाधान होगा। दूरदराज के प्रखंडों और जिलों में आधारभूत संरचना को राज्य सरकार मजबूत कर रही है ताकि अधिकारियों को वहां रहने में कोई परेशानी ना हो। बच्चों की पढ़ाई के लिए कान्वेंट माडल की तर्ज पर स्कूल खोले जा रहे हैं।

prime article banner

अफसरों की ओर से चाइल्ड केयर लीव (Child care leave) जैसी मांगे 22 वर्ष बाद भी किन कारणों से उठ रही है यह समझ में नहीं आ रहा है, ऐसी मांगें तो तत्काल पूरी कर ली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी इतने सक्षम हैं कि वहां आएएस-आइपीएस न हो तो भी सरकार काम कर सकती है।

Ranchi News: रंगमंच के किराये में वृद्धि का रंगकर्मियों ने किया विरोध, आड्रे हाउस में की आपात बैठक

सीएम सोरेन ने संघ की पुस्तिका दस्तक का किया विमोचन

रविवार को मोरहाबादी (Morhabadi) स्थित आर्यभट्ट सभागार (Aryabhatta Auditorium) में राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करने के दौरान ही मुख्यमंत्री ने झाप्रसे (झारखंड प्रशासनिक सेवा) की पत्रिका दस्तक का विमोचन भी किया।

सीएम ने अधिकारियों से कहा- जोहार कहकर करें अभिवादन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे जब भी लोगों से मिलें, जोहार (Johar) कहकर अभिवादन करें। उन्होंने कहा है कि इससे अधिकारियों को लोगों से जुड़ने में मदद मिलेगाी और साथ ही लोगों को विभिन्न योजनाओं से भी जोड़ना आसान होगा और सरकारी योजनाओं की पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक होगी।

सीएम ने अधिकारियों से कहा कि आप लोगों से जुड़ेगें तो लोग भी आप से जुड़ेंगे। अगर हमने प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया तो राज्य को आगे बढ़ने में मुश्किलें नहीं आएंगी। सरकार बनते ही हमने देवाशीष गुप्ता कमेटी का गठन किया था ताकि प्रशासनिक सुधार कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा सके।

Ranchi: कानून आम आदमी की समझ से बाहर, इसे सरल बनाने की आवश्यकता- जस्टिस राजेश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.