Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Budget Session: सरकार ने बुलाई सभी पार्टियों के विधायक दल के नेताओं की बैठक, 24 फरवरी से शुरू होगा

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 11:21 AM (IST)

    24 फरवरी से झारखंड में विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा इससे पहले 21 फरवरी को सभी पार्टियों के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सभी दलों के नेता मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरी ओर बजट सत्र की शुरुआत से पहले बीजेपी प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। भाजपा हेमंत सोरेन सरकार के चुनावी वादों को लेकर जनता के बीच जाएगी।

    Hero Image
    झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से पहले 21 फरवरी को होगी बैठक

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र की तैयारियां आरंभ कर दी है। इस सिलसिले में 21 फरवरी को सभी पार्टियों के विधायक दल की बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य दलों के नेता उपस्थित रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सत्र के सुचारू संचालन समेत अन्य विषयों पर बातचीत होगी। 24 फरवरी से झारखंड में विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा।

    BJP ने नहीं किया विधायक दल के नेता का चयन

    भाजपा ने अभी तक विधायक दल के नेता का चयन नहीं किया है। ऐसे में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी किसे सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए अधिकृत करती है।

    इसके अलावा उसी दिन राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा समेत अन्य मामलों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होगी।

    विधानसभा सचिवालय ने विभिन्न विभागों से समय पर विधेयक, प्रश्नों का जवाब भेजने का आग्रह किया है ताकि सदन के संचालन के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी परेशानी नहीं आए।

    अबुआ बजट समेत अन्य विषयों पर मंथन : राधाकृष्ण किशोर

    संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो के साथ बातचीत में अबुआ बजट समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत हुई।

    • राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि आगामी बजट की तैयारियां अंतिम चरण में है। बजट के पहले कई दौर की बैठकें की जा चुकी है।
    • इसके लिए विशेषज्ञों समेत आमलोगों के सुझाव भी लिए गए थे, ताकि उसे बजट में समाहित किया जा सके।
    • बजट राज्य के चौतरफा विकास को केंद्रित कर बनाया जा रहा है। इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा।
    • आगामी बजट सत्र झारखंड की समृद्धि और विकास की नई दिशा तय करेगा।

    बजट सत्र से पहले आंकड़ों के जरिए राजनीतिक हमले करने की तैयारी में भाजपा

    बजट सत्र से पहले प्रदेश भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार के चुनावी वादों का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया है। इसी महीने प्रारंभ होने वाले बजट सत्र से पहले पार्टी के सभी विधायक और प्रदेश पदाधिकारी राज्य सरकार के चुनावी वादों के अधूरे रहने पर जनता से संवाद करेंगे।

    जनता तक आंकड़ों को पहुंचाएगी BJP

    इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को आंकड़ों के साथ अपनी बात जनता तक पहुंचाने की सलाह दी है। राज्य सरकार ने प्रत्येक महीने की 11 तारीख को मंईयां सम्मान योजना की राशि महिलाओं के खाते में देने का भरोसा दिया था।

    इसके अलावा रोजगार के मुद्दे पर सरकार गठन के एक महीने की समय सीमा में जेपीएससी का कैलेंडर जारी किया जाना था।

    सरकार पर लगा रही वादाखिलाफी का आरोप

    भाजपा इन मुद्दों को लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है। हालांकि, पार्टी ने किसी बड़े आंदोलनात्मक कार्यक्रम के लिए छह महीने तक प्रतीक्षा करने की बात कही है, लेकिन बजट सत्र के पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पार्टी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज करेगी।

    राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने दिया है सरकार को घेरने का निर्देश भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने पिछले सप्ताह झारखंड भाजपा के नेताओं से मुलाकात की थी।

    इसमें राज्य सरकार के कार्यकलापों पर चर्चा हुई थी। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने प्रदेश के नेताओं को राज्य सरकार पर आंकड़ों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाने के निर्देश दिया था। इसमें इंटरनेट मीडिया के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को राज्य सरकार की असफलता बताई जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Budget: बजट सत्र के लिए 5 मंत्रियों में बंटे CM हेमंत सोरेन के विभाग, नामों की लिस्ट आई सामने

    Jharkhand News: 'आज भी झारखंड में गोरी चमड़ी...', शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बयान से घमासान

    comedy show banner
    comedy show banner