Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: उषा मार्टिन विवि मैदान में होंगे बीसीसीआइ के मैच, जेएससीए के साथ किया गया एमओयू

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Fri, 13 Aug 2021 11:07 PM (IST)

    Jharkhand News Cricket Match in Jharkhand उषा मार्टिन विवि ने जेएससीए के साथ आज एमओयू किया। जेएससीए आठ पिचों का निर्माण कराएगा। साथ ही इसका रखरखाव भी करेगा। बीसीसीआइ मैचों के आयोजन के लिए अब झारखंड में चार ग्राउंड हो गए हैं।

    Hero Image
    Jharkhand News, Cricket Match in Jharkhand रांची में आज एमओयू किया गया।

    रांची, खेल संवाददाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआ) के क्रिकेट मैच झारखंड में अब उषा मार्टिन विवि ग्राउंड में भी खेले जाएंगे। मैदान के स्तर को सुधारने की जिम्मेदारी झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने ली है। शुक्रवार को रांची में जेएससीए व उषा मार्टिन विवि के बीच जेएससीए स्टेडियम में एमओयू यानि समझौता ज्ञापन किया गया है। एमओयू के अनुसार विवि मैदान का रखरखाव जेएससीए करेगा तथा वहां आठ टर्फ विकेट तैयार किए जाएंगे। ग्राउंड में ड्रेनेज की कुछ समस्या है, उसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। जेएससीए की ओर से एमओयू में वरीय उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव व सचिव संजय सहाय तथा विवि की ओर से कुलपति रमेश कुमार पांडे व रजिस्ट्रार एके मिश्रा ने हस्ताक्षर किया। मौके पर विवि के विनय सिंह भी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंवबर-दिसंबर में मैच होने की संभावना

    जेएससीए के इस सत्र में बोर्ड के कुछ मैचों की मेजबानी करनी पड़ सकती है। एक-दो मैच विवि ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। वहां एकस्तरीय पवेलियन बनाया जाएगा। इसमें हर तरह की सुविधा होगी।

    तीन स्तरीय ग्राउंड होना अनिवार्य

    राज्य क्रिकेट संघ के पास कम से कम तीन स्तरीय ग्राउंड होना अनिवार्य है। जेएससीए के पास पहले से ही रांची में स्टेडियम में दो ग्राउंड हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। तीसरे ग्राउंड की कमी विवि मैदान से पूरी हो जाएगी। कुलपति रमेश कुमार पांडेय व विवि के चेयरमैन हेमंत गोयल ने जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि अनगड़ा में स्थित इस ग्राउंड से ग्रामीण प्रतिभाओं को भी लाभ मिलेगा।

    बोर्ड मैचों के आयोजन के लिए राज्य में हो गए हैं चार ग्राउंड

    जेएससीए ने बताया कि उषा मार्टिन विवि ग्राउंड के साथ ही जेएससीए के पास चार ग्राउंड बीसीसीआइ के मैचों के आयोजन के लिए हो गए हैं। इनमें कीनन स्टेडियम जमशेदपुर, जेएससीए स्टेडियम, रांची के दो ग्राउंड व चौथा विवि ग्राउंड।