Jharkhand: बीएड और एमएड में नामांकन के लिए 15 फरवरी से भरे जाएंगे फॉर्म, 20 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी बीएड संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीएड बीपीएड तथा एमएड पाठ्यक्रमों के 2025-27 सत्र में नामांकन के लिए 15 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में रांची धनबाद जमशेदपुर बोकारो दुमका पलामू एवं हजारीबाग जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।

राज्य ब्यूरो, रांची। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी बीएड संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पर्षद ने शुक्रवार को इस परीक्षा से संबंधित विस्तृत सूचना जारी की।
इसके तहत बीएड, बीपीएड तथा एमएड पाठ्यक्रमों के 2025-27 सत्र में नामांकन के लिए 15 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध होनेवाले लिंक के माध्यम से होंगे। पर्षद के अनुसार, इन पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
जिला मुख्यालयों में आयोजित होगी परीक्षा
यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका, पलामू एवं हजारीबाग जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। कुल 100 अंकों की एक पत्र की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी, जिसमें वस्त़ुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रत्येक सही प्रश्न पर एक अंक मिलेंगे तथा गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। इस तरह चार गलत प्रश्न पर एक अंक कट जाएंगे। इस परीक्षा में 30 प्रश्न भाषा, 40 प्रश्न शिक्षण क्षमता तथा 30 प्रश्न तार्किक क्षमता से होंगे। अभ्यर्थी परीक्षा के चार दिन पूर्व से प्रवेश पत्र पर्षद की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
झारखंड के विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगी 85 प्रतिशत सीट
कुल सीटों में 85 प्रतिशत सीटें उन अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होंगी, जो झारखंड के किसी विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण हों। शेष 15 प्रतिशत सीटें खुली होंगी, जिनके विरुद्ध नामांकन दूसरे राज्यों में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का भी हो सकेगा।
जिन अभ्यर्थियों का परिणाम इस वर्ष प्रकाशित होना है, वे भी इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक भ्रमण पर कोलकाता गए आठ जिलों के बच्चे
समग्र शिक्षा के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आठ जिलों के लगभग 800 बच्चे गुरुवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए कोलकाता के लिए रवाना हुए।
झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक शशि रंजन ने इन सभी बच्चों को ले जानेवाली ट्रेन को हटिया रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी बच्चे रांची, हजारीबाग, चतरा, पलामू, गढ़वा, लातेहार, सिमडेगा एवं गुमला के हैं।
सभी बच्चे दो दिनों तक वह विभिन्न शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण करते हुए दो फरवरी को रांची वापस लौटेंगे। बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में कोलकाता अंतर्गत बोटेनिकल गार्डन, साइंस सिटी, बिरला प्लेनेटेरियम, हावड़ा ब्रिज विक्टोरिया मेमोरियल, इंडियन म्यूजियम, बेलूर मठ का भ्रमण करेंगे।
साथ ही साइंस सिटी में विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों का अनुभव करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के साथ करार किया गया है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Salary Increment: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कैसे बढ़ेगी? इस साल से बदल गया इंक्रीमेंट का नियम
ये भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान के 2500 रुपये के लिए निकाला 'जुगाड़', मगर BDO ने कर दिया पर्दाफाश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।