Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: मार्शलों ने BJP विधायकों को विधानसभा से उठाकर बाहर निकाला, रातभर अंदर प्रदर्शन करने की जिद पर अड़े थे

    झारखंड में आज मानसून सत्र की कार्यवाही समाप्‍त होने के बाद भी भाजपा के विधायक भीतर ही डटे रहे। रात में भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया जिसमें उन्‍होंने बताया कि सदन की लाइट बंद कर दी गई है। भानु प्रताप शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के सदन से बाहर लाकर पटक दिया है।

    By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Wed, 31 Jul 2024 11:14 PM (IST)
    Hero Image
    Ranchi News: विधायक को उठाकर बाहर निकालते मार्शल।

    डिजिटल डेस्‍क, रांची। मानसून सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही समाप्‍त होने के बाद भी वहां रुककर प्रदर्शन कर रहे वि‍पक्षी विधायकों मार्शनों ने उठाकर बाहर निकाल दिया। ये सभी रातभर धरना-प्रदर्शन करने के लिए अड़े थे।

    भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के सदन से बाहर लाकर पटक दिया है, लेकिन भाजपा विधायक प्रदर्शन जारी रखेंगे।

    सदन के भीतर प्रदर्शन करते हुए भाजपा विधायक।

    इसके पहले सदन में भाजपा के विधायक मौजूद रहने के दौरान परिसर को बंदकर बत्तियां बुझा दी गई थीं, जिसका विधानसभा के भीतर से भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, खबर मिलने के बाद मंत्री इरफान अंसारी सदन में रात गुजार रहे भाजपा विधायकों के लिए बिरयानी लेकर पहुंचे थे। 

    यह भी पढ़ें - 

    झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर, दिग्गज नेताओं के कंधों पर जीत की जिम्मेदारी

    CM हेमंत सोरेन से मिले सरयू राय, स्वास्थ्य मंत्री पर लगा दिया गंभीर आरोप; कर दी कार्रवाई की मांग