Jharkhand Assembly: 80 निर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, कल रबींद्रनाथ महतो को निर्विरोध स्पीकर चुना जाना तय
झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के चार दिवसीय सत्र के पहले दिन सोमवार को 80 निर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई। सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ली। इसके बाद मंत्रियों और अन्य विधायकों ने शपथ ली। मंगलवार को विधानसभाध्यक्ष के रूप में रबींद्रनाथ महतो का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly Session) के चार दिवसीय सत्र के पहले दिन सोमवार को विधायकों को शपथ दिलाई गई। प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने विधानसभा के 80 निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। सबसे पहले बरहेट विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शपथ ली। इसके बाद मंत्रियों को विधायक की शपथ दिलाई गई।
कुल 80 निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के साथ ही विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। मंगलवार को विधानसभाध्यक्ष के रूप में रबींद्रनाथ महतो का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। वे लगातार दूसरी बार विधानसभाध्यक्ष होंगे। उन्होंने सोमवार को विधानसभाध्यक्ष पद के लिए सात सेट में नामांकन दाखिल किया। सत्ता पक्ष के अलावा भाजपा, आजसू, जदयू, लोजपा के विधायक भी उनके या तो प्रस्ताव बने या समर्थन किया।
सोमवार को मुख्यमंत्री के बाद मंत्रियों में क्रम से राधाकृष्ण किशोर, दीपक बिरूवा, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार सोनू तथा शिल्पी नेहा तिर्की ने शपथ ली। इरफान अंसारी ने बांग्ला, हफीजुल हसन ने उर्दू, दीपिका पांडेय सिंह ने अंगिका, सुदिव्य सोनू ने खोरठा, रामदास सोरेन ने संताली भाषा तथा अन्य मंत्रियों ने हिन्दी में शपथ ली। अन्य विधायकों में विधानसभा क्षेत्र संख्या के आधार पर क्रम से विधायकों को शपथ दिलाई गई।
सबसे पहले राजमहल से मो. ताजुद्दीन तो सबसे अंत में भवनाथपुर से निर्वाचित विधायक अनंत प्रताप देव ने शपथ ली। अधिसंख्य विधायकों ने जहां हिन्दी में शपथ ली तो कई विधायकों ने संताली, खोरठा, कुरमाली, हो आदि क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषाओं में शपथ ली। शिल्पी नेहा तिर्की सहित कांग्रेस के कई विधायकों ने हाथ में संविधान लेकर शपथ ली। शपथ ग्रहण से पहले विधानसभा सचिवालय सचिव ने राज्यपाल के उन संदेशों को पढ़ा, जिसके तहत प्रोटेम स्पीकर की विधायकों के शपथ ग्रहण के लिए नियुक्ति की गई। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर का संबोधन हुआ।
कल्पना सोरेन ने अपने पति सहित कई विधायकों से लिया आशीर्वाद
गांडेय से निर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन ने शपथ लेने के बाद अपने पति हेमंत सोरेन सहित कई वरीय विधायकों को पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कल्पना साड़ी तथा हरा कोट पहनकर विधानसभा पहुंची थीं।
पहली बार निर्वाचित विधायकों में दिखा उत्साह
पहली बार निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे विधायकों में उत्साह दिखा। इनमें से जयराम महतो सहित कई ने विधानसभा मुख्य द्वार पर सिर झुकाकर तथा दंडवत कर प्रणाम किया। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक पूर्णिमा दास, जमुआ से निर्वाचित विधायक मंजू कुमारी आदि ने भी विधानसभा मुख्य द्वार पर सिर झुकाकर नमन किया। जरमुंडी से निर्वाचित विधायक देवेंद्र कुंवर आदि ने भी ऐसा किया।
किस सेट में कौन बने प्रस्तावक और समर्थक?
- सेट-1 : प्रस्तावक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समर्थक मथुरा महतो
- सेट-2 : प्रस्तावक मंत्री राधाकृष्ण किशोर, समर्थक रामेश्वर उरांव
- सेट-3 : प्रस्तावक सुरेश पासवान, समर्थक नरेश प्रताप सिंह
- सेट-4 : प्रस्तावक अरुप चटर्जी, समर्थक चंद्रदेव महतो
- सेट-5 : प्रस्तावक बाबूलाल मरांडी, समर्थक सीपी सिंह
- सेट-6 : प्रस्तावक सरयू राय, समर्थक जनार्दन पासवान
- सेट-7 : प्रस्तावक जयराम महतो, समर्थक निर्मल महतो।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: नंबर गेम में पिछड़ी BJP, पार्टी के पास सिर्फ 21 MLA; राज्यसभा में नहीं मिलेगी सीट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।