Jharkhand ACB: डीजी-एडीजी की अनुपस्थिति में आईजी होंगे एसीबी के प्रमुख, संकल्प पत्र जारी
Jharkhand ACB अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में डीजी-एडीजी रैंक के पदाधिकारी की अनुपस्थिति में आईजी स्तर के अधिकारी एसीबी प्रमुख के रूप में कार् ...और पढ़ें

रांची, राज्य ब्यूरो: अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में डीजी-एडीजी रैंक के पदाधिकारी की अनुपस्थिति में आईजी स्तर के अधिकारी एसीबी प्रमुख के रूप में कार्य करेंगे।
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने शुक्रवार को इससे संबंधित संशोधित संकल्प जारी कर दिया। यह निर्णय फाइलों पर निर्णय लेने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए लिया गया है।
मुरारीलाल मीणा को मिली थी एसीबी की कमान
जारी संकल्प के अनुसार, निगरानी ब्यूरो को सात अगस्त 2015 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के रूप में पुनर्गठित किया गया था। तब एक संकल्प जारी किया गया था कि एसीबी का प्रमुख डीजी या एडीजी स्तर का ही पदाधिकारी होगा।
इसके बाद बीच में मुरारीलाल मीणा को एसीबी की कमान मिली थी, तब मीणा आईजी थे और उनके कार्यकाल तक उन्हें अस्थाई शक्तियां मिलीं थीं। अब यह व्यवस्था स्थाई की जा रही है।
एसीबी प्रमुख का क्या है कार्य
एसीबी प्रमुख लोकसेवकों के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई को गोपनीय एवं त्वरित ढंग से करने, अन्य विभागों, निगम, बोर्ड से पत्राचार करने, फाइलों को शीघ्र निष्पादित करने, महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए ब्यूरो प्रमुख, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, विभागीय आदेशों व पत्रों के माध्यम से समय-समय पर दिशा-निर्देश निर्गत करने के लिए सक्षम होंगे। ब्यूरो प्रमुख ब्यूरो की कार्य दक्षता एवं कर्तव्यों के उचित निर्वहन को सुनिश्चित करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।