Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: ACB की कार्रवाई से सरकारी विभागों में मचा हड़कंप, बचने की कोशिश में जुटे अधिकारी; घूस से कर रहे तौबा

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 03:23 PM (IST)

    Anti Corruption Bureau Dhanbad धनबाद एसीबी पिछले एक वर्ष से काफी एक्टिव दिख रही है। बड़े-बड़े मामलों में प्राथमिकी करना और शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करना विभाग का रवैया साफ बता रहा है। पिछले वर्ष एसीबी ने आठ व इस वर्ष दो बड़ी कार्रवाई की है।

    Hero Image
    धनबाद एसीबी पिछले एक वर्ष से काफी एक्टिव दिख रही है।

    धनबाद, जागरण संवाददाता: धनबाद एसीबी पिछले एक वर्ष से काफी एक्टिव दिख रही है। बड़े-बड़े मामलों में प्राथमिकी करना और शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करना विभाग का रवैया साफ बता रहा है। पिछले वर्ष एसीबी ने आठ व इस वर्ष दो बड़ी कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा विभाग ने दो बड़े मामले भू-अर्जन घोटाला व पेयजल विभाग के नलकूप घोटाले का मामला भी दर्ज किया है। विभाग की ओर से जितनी भी कार्रवाई की गई है सब में किसी न किसी आरोपित को जेल भेजा गया है। यह बताता है कि एसीबी एक्शन मोड में आ चुकी है। इससे सरकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारी अब घूस लेने से भी बचने की कोशिश कर रहे हैं।

    एक दिन दो दारोगा को किया था गिरफ्तार

    22 नवंबर 2022 को एक ही दिन धनबाद एसीबी ने दो अलग-अलग थाने से दो दारोगा को घूस लेते दबोचा था। इसमें सरायढेला थाने के दारोगा राजेंद्र उरांव और लोयाबाद के दारोगा दशरथ प्रसाद साहू शामिल थे। एसीबी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया था। हर जगह इसी बात की चर्चा थी कि एसीबी ने एक ही दिन पुलिस विभाग में गाज गिरा दी है।

    भू-अर्जन व नलकूप घोटाले में की प्राथमिकी

    पिछले वर्ष धनबाद एसीबी ने भू-अर्जन घोटाले व पेयजल विभाग के नलकूप घोटाले में कई अधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू कर दी है। प्राथमिकी के बाद से ही जिला प्रशासन में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में भी एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है।

    आय से अधिक संपत्ति मामले में भी दो प्राथमिकी

    धनबाद में एसीबी आय से अधिक संपत्ति मामले में दो प्राथमिकी इस वर्ष दर्ज कर चुकी है। इससे पहले धनबाद एसीबी में ऐसे मामले दर्ज नहीं हुए है। इसमें एक पूर्व मंत्री रीता वर्मा के बार्डीगार्ड रहे जमादार लालेश्वर सिंह हैं और दूसरे केस में पूर्व अमीन साधु शरण पाठक शामिल हैं। दोनों इन दिनों जांच के घेरे में है।

    किसी भी विभाग में अगर कोई रिश्वत मांग रहा हो तो इसकी शिकायत एसीबी को आकर करें। विभाग उस पर कार्रवाई करेगा। -एसीबी डीएसपी, नीतिन खंडेलवाल