Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC Board Exam 2025: झारखंड में 8वीं और 9वीं की परीक्षा स्थगित, सामने आई यह वजह

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 06:37 PM (IST)

    जैक बोर्ड की तरफ से कक्षा आठवीं एवं नौवीं की बोर्ड की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। आठवीं की परीक्षा 28 जनवरी को तथा नौवीं की परीक्षा 29 और 30 जनवरी को होने वाली थी। जैक बोर्ड की तरफ से कक्षा आठवीं एवं नौवीं की बोर्ड की परीक्षा के आयोजन के लिए फिर से परीक्षा तिथि जारी की जाएगी।

    Hero Image
    झारखंड में 8वीं और 9वीं की परीक्षा स्थगित। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, रांची। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की आठवीं एवं नौवीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जैक में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद रिक्त होने के कारण समय पर परीक्षा नहीं हो सकी।

    आठवीं की परीक्षा 28 जनवरी को तथा नौवीं की परीक्षा 29-30 जनवरी को होने वाली थी। जैक के सचिव जयंत कुमार मिश्र ने शनिवार को अपरिहार्य कारण बताते हुए परीक्षा स्थगित किए जाने की सूचना जारी की।

    उन्होंने कहा कि दोनों परीक्षाओं के आयोजन की तिथि से संबंधित सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने संबंधित सभी पदाधिकारियों को जैक द्वारा उपलब्ध कराई गई परीक्षा से संबंधित सभी सामग्री को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।

    जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद खाली

    जैक में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद 18 जनवरी से ही रिक्त हैं। अनिल कुमार महतो के अध्यक्ष तथा विनोद कुमार के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यकाल पूरा होने के बाद दोनों पदों पर नियुक्ति नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि समय पर नियुक्ति नहीं होने से परीक्षाएं प्रभावित हो सकती हैं। इधर, झारखंड वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने 28 जनवरी तक दोनों पदों पर नियुक्ति नहीं होने पर झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने की चेतावनी दी है।

    बताते चलें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने नियुक्ति का प्रस्ताव विभागीय मंत्री रामदास सोरेन के पास भेज दिया है, लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हाे सका है।

    विभाग ने दोनों पदाधिकारियों को फिर से नियुक्त करने या विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाने का प्रस्ताव भेजा है।

    रांची विवि के बीबीए-एलएलबी का परीक्षा केंद्र बदला

    वहीं दूसरी महत्वपूर्ण खबर भी रांची से है। रांची में अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण बीबीए एलएलबी सेमेस्टर-1 (2024-29), सेमेस्टर-तीन (2023-28), सेमेस्टर-पांच (2022-27), सेमेस्टर-सात (2021-26) और सेमेस्टर-नौ (2020-25) परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है।

    पहले परीक्षा केंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज रांची था, अब इसे बदलकर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ जूलाजी, रांची विवि कर दिया गया है।

    इसकी अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई। बता दें कि इन दिनों इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में ऑडिट चल रही है।

    यह भी पढ़ें- 

    Jharkhand News: नौवीं के 5 लाख छात्रों को नहीं मिला एडमिट कार्ड, इस साल कैसे देंगे परीक्षा?

    Jharkhand News: झारखंड के लिए निराश करने वाली खबर, पहली बार न वीरता पदक और न हीं विशिष्ट सेवा पदक