Jamtara Cyber Fraud: सावधान! साइबर ठग गूगल से निकाल रहे पर्सनल डेटा, कई बिजनेसमैन को बनाया शिकार; 3 गिरफ्तार
जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने जो खुलासे किए हैं वह चौकाने वाले हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपित हैदराबाद के किसी व्यक्ति से देश के बड़े बिजनेसमैन व बड़ी कंपनियों में काम करने वालों का डेटा खरीदते थे फिर उन्हीं डिटेल्स के आधार पर लोगों से ठगी करते थे।

जागरण संवाददाता, जामताड़ा: झारखंड में जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने जो खुलासे किए हैं वह चौकाने वाले हैं।
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपित हैदराबाद के किसी व्यक्ति से देश के बड़े बिजनेसमैन व बड़ी कंपनियों में काम करने वालों का डेटा खरीदते थे, फिर उन्हीं डिटेल्स के आधार पर लोगों से ठगी करते थे।
इस बहाने से करते थे ठगी
आरोपित इन डेटा डिटेल्स के आधार लोगों से क्रेडिट बंद होने व इसके केवाईसी अपडेट करने के नाम पर काफी समय से ठगी कर रहे थे।
शुक्रवार देर रात तक चली छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुखलटांड़ के मनोज मंडल, जीएनपुर आनंद मंडल और देवघर जिले के मार्गोमुंडा के रहने वाले दिनेश मंडल को गिरफ्तार किया है।
आठ मोबाइल और 11 सिमकार्ड जब्त
आरोपितों के पास से पुलिस ने आठ मोबाइल और 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं। इनमें कई बड़े मामलों का मास्टरमाइंड मनोज मंडल की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। आरोपित के खिलाफ पहले से भी साइबर अपराध के कई मामले दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है।
जामताड़ा साइबर डीएसपी मजरूल होदा ने बताया कि आरोपितों के मोबाइल डिटेल्स की गहन पड़ताल की जा रही है, ताकि इनकी अपराधी शैली और अबतक इनसे ठगी के शिकार हुए आंकड़े जुटाए जा सकें। ये शातिर किन लोगों से डेटा लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे, इस बात की भी जांच की जा रही है।
गूगल पर बिकता है डाटा
गूगल प्लेटफार्म पर ऐसे कई सर्विस प्रोवाइडर हैं, जो डाटा बेच रहे हैं। सामने वाली की चाहत के अनुरूप वे देश के किसी भी शहर व सेक्टर से जुड़े लोगों का डाटा व मोबाइल नंबर उपलब्ध करा देंगे।
इसके लिए वे शुल्क भी लेते हैं। बस इन्हें इनकी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें, फिर वाट्सएप चैट से अपनी पसंद बता दें पसंद के अनुसार ऑप्शन चुनें, भुगतान करें और कुछ देर में पूरी डिटेल और मोबाइल नंबर आपके इनबक्स में बतौर एक्स शीट में होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।