Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारा घोटालाः सीबीआई कोर्ट में पेश हुए बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jun 2017 04:54 PM (IST)

    चारा घोटाले में जगन्नाथ मिश्रा सीबीआई के विशेष कोर्ट में उपस्थित हुए।

    Hero Image
    चारा घोटालाः सीबीआई कोर्ट में पेश हुए बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा

    रांची, जेएनएन। चारा घोटाले में आज बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा सीबीआई के विशेष कोर्ट में उपस्थित हुए। दुमका कोषागार से जुड़े 3.90 करोड़ रुपये और रांची के डोरंडा कोषागार से 184 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी के मामले में जगन्नाथ मिश्र कोर्ट में पेश हुए हैं, जबकि देवघर कोषागार से 97 लाख रुपये की निकासी के मामले में लालू प्रसाद और डॉक्टर मिश्र दोनों शुक्रवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में उपस्थित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुमका कोषागार से जुड़े 3.90 करोड़ रुपये और रांची के डोरंडा कोषागार से 184 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी के मामले में जगन्नाथ मिश्र गुरुवार को तथा देवघर कोषागार से 97 लाख रुपये की निकासी के मामले में जगन्नाथ मिश्र को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश होना था।

    दुमका कोषागार से 3.90 करोड़ रुपये रुपये की अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 38ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत और डोरंडा कोषागार से 184 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 47ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में जगन्नाथ मिश्र को उपस्थित होने के लिए तिथि निर्धारित है।

    इसके लिए अदालत ने उनके खिलाफ पूर्व में समन जारी किया था। सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में लालू प्रसाद की उपस्थिति शुक्रवार को होगी। इसके लिए अदालत ने उनके खिलाफ समन जारी किया है। अदालत ने उन्हें खुद उपस्थित होन का आदेश दिया है। इस मामले में लालू और जगन्नाथ मिश्रा सहित 34 आरोपी न्यायालय में ट्रायल फेस कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ देवघर कोषागार से 97 लाख रुपये अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 64ए/96 के तहत प्राथमिकी दर्ज है

    गौरतलब है कि चारा घोटाला स्वतंत्र भारत के बिहार प्रांत का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला था, जिसमें पशुओं को खिलाए जाने वाले चारे के नाम पर 950 करोड़ रुपये सरकारी खजाने से फर्जीवाड़ा करके निकाल लिए गए।

    सरकारी खजाने की इस चोरी में अन्य कई लोगों के अलावा बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र पर भी आरोप लगा। इस घोटाले के कारण लालू यादव को मुख्यमंत्री के पद से त्याग पत्र देना पड़ा था। 

    चारा घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र और लालू प्रसाद रांची में सीबीआइ की विशेष अदालत में हाजिरी लगाएंगे।

     पढ़ेंः चारा घोटाले में लालू यादव और जगन्नाथ की बढ़ीं मुश्किलें

    यह भी पढ़ेंः चारा घोटाले में पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कोर्ट में लगाई हाजिरी