JAC 10th Topper List 2025: भवनाथपुर प्रखंड की गीतांजलि ने गांव का नाम किया रोशन, राज्य में किया टॉप
गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड की गीतांजलि कुमारी ने झारखंड बोर्ड 10वीं में 98.60% अंक प्राप्त कर राज्य में टॉप किया है। इस सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर है। वर्तमान में वह कोटा में नीट की तैयारी कर रही है और डॉक्टर बनना चाहती है। गीतांजलि के माता-पिता उसकी सफलता से बहुत खुश हैं और उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

संवाद सूत्र, भवनाथपुर (गढ़वा)। झारखंड बोर्ड 10वीं में गढ़वा जिला अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र भवनाथपुर प्रखंड के मकरी के गीतांजलि कुमारी ने पूरे राज्य में टॉप किया है। गीतांजलि को 98.60 प्रतिशत अंक मिले हैं। उसकी इस सफलता से पूरे प्रखंड और गांव में हर्ष का माहौल है। उसके घर पहुंचकर उनके माता पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही गीतांजलि
फिलहाल गीतांजलि राजस्थान कोटा में रहकर नीट की तैयारी में जुटी हुई है। उसका सपना डॉक्टर बनने की है। गीतांजलि ने सेल डीएवी भवनाथपुर से कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई की।
इसके बाद उसने इंट्रेस परीक्षा पास कर 2020 में इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय हजारीबाग में कक्षा छह में एडमिशन ली तथा उसी विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुई, जहां मैट्रिक की परीक्षा में उसने 98.6 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप किया। उसने अपनी सफलता से जिला, प्रखंड और गांव को गौरवान्वित किया है।
बधाई देने वालों का लगा तांता
मैट्रिक में स्टेट टॉप करने वाली गीतांजलि के पिता उमेश पाल पेशे से सहयोगी शिक्षक है, जो नवप्राथमिक विद्यालय मकरी में कार्यरत है। जबकि माता पम्मी देवी गृहणी है।
उसके पिता उमेश पाल ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा एक से पांच तक डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ने के बाद वह आगे पढ़ाई करने इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय हजारीबाग चली गई।
वहीं से मैट्रिक की परीक्षा में सम्मिलित हुई जिसमें वह 98. 6 अंक प्राप्त कर पूरे झारखंड स्टेट टॉपर बनीं। अपनी बेटी की सफलता पर खुशियां व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि वह पढ़ने में शुरू से ही मेधावी थी, उसका सपना डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करने का है।
माता पम्मी देवी ने बताया कि मेरी बेटी शुरू से पढ़ाई में अव्वल आती रही है। उसका मन सिर्फ पढ़ाई में लगा रहता था। शिक्षा के प्रति उसकी मेहनत और लगन को देख मुझे विश्वास था कि वह मैट्रिक की परीक्षा में जरूर टॉप करेगी।
गीतांजलि के छोटे भाई बहन रूपांजलि और अभिनव प्रकाश भी अपनी बड़ी बहन की तरह ही पढ़ाई करते हुए परीक्षा में टॉप करने की बात कही।
गीतांजलि को बधाई देने वालों में विधायक अनंत प्रताप देव, पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही, जिला परिषद रंजनी शर्मा, प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, मुखिया पति धनंजय गुप्ता, ग्रामीण बबलू यादव, सुनील पाल, बबलू ठाकुर सहित लोग शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।