JAC Board Exam: 10वीं की हिंदी और विज्ञान परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अब इस तारीख को होगा एग्जाम
जैक मैट्रिक की हिन्दी और विज्ञान की नई परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। दोनों परीक्षाएं पेपर लीक होने के बाद रद हो गई थी। पेपर लीक होने के बाद झारखंड सरकार पर सवाल भी उठने लगे थे। इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुई थी। हालांकि इस मामले में किसी अधिकारी का नाम सामने नहीं आया था। पूरी खबर जानने के लिए नीचे जाएं।

जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand News: जैक मैट्रिक की हिन्दी और विज्ञान की नई परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। हिन्दी एक और हिन्दी बी की परीक्षा अब 7 मार्च को आयोजित होगी, जबकि विज्ञान की परीक्षा 8 मार्च को आयोजित होगी। दोनों परीक्षाएं पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से दिन के 1.00 बजे तक आयोजित होगी।
ये दोनों परीक्षा 18 मार्च और 20 मार्च को हुई थी, लेकिन परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हाेने के बाद दोनों विषयों की परीक्षा रद कर दी गई थी। दाेनों परीक्षाएं अपने पुराने परीक्षा केंद्रों में ही आयोजित की जाएगी। मालूम हो कि पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार परीक्षा चार मार्च तक आयोजित होगी।
20 फरवरी को रद की गई थी हिंदी और विज्ञान की परीक्षा
बता दें कि 20 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा होने के बाद जब प्रश्नपत्र, वायरल प्रश्नपत्र से एकदम सेम टू सेम मिल गया तब जैक बोर्ड ने भी इस लीक की बात को सही माना।
जैक बोर्ड ने खुद की जांच में भी पेपर लीक की बात को सही पाया था। इसके बाद बोर्ड ने तुरंत ही पूरे राज्य में विज्ञान और हिंदी की परीक्षा रद कर दी थी। परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद जैक बोर्ड को छात्रों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा था। कई छात्रों ने इसे लेकर नाराजगी जताई।
प्रायोगिक परीक्षा 10 से 25 मार्च तक
प्रायोगिक परीक्षा 10 से 25 मार्च तक संबंधित विद्यालयों में ली जाएगी। साथ ही इंटरमीडिएट के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय की परीक्षा भी इसी बीच होगी, यानि की 10 से 25 मार्च तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी।
साथ ही मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन के अंक को संबंधित स्कूलों द्वारा जैक को आनलाइन भेजा जाएगा। दोनों कक्षाओं के अंकों को 11 से 26 मार्च तक भेज देने का निर्देश दिया गया है।
11वीं परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तिथि बढ़ी
11वीं परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। स्कूलों, इंटर कालेजों व प्लस टू प्रबंधनों को निर्देश दिया गया है कि आनलाइन प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि सात मार्च तक भेज देना है।
जबकि विलंब शुल्क के साथ वे आठ से 12 मार्च तक भेज सकते हैं। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आठ मार्च रखी गई है, जबकि विलंब शुल्क के साथ 18 मार्च तक शुल्क भेजा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
Jharkhand Paper Leak: झारखंड पेपर लीक मामले में गिरिडीह से 6 गिरफ्तार, कोडरमा पुलिस ने लिया एक्शन
Jharkhand Paper Leak: झारखंड पेपर लीक मामले में BJP नेता का बेटा हिरासत में, इस एक गलती से पकड़ा गया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।