Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur में 145 करोड़ की लागत से बन रहा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    जमशेदपुर में 145 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण होगा। मानगो के डिमना चौक के पास 13 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस टर्मिनल को हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर स्वीकृति मिली है। यहां यात्रियों के लिए एसी वेटिंग हॉल डोरमेट्री और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आईएसबीटी में दुकानें रेस्टोरेंट और पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।

    Hero Image
    जमशेदपुर मे आइएसबटी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू

    राज्य ब्यूरो, रांची। औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) बनाने की पहल शुरू हो गई है। मानगो में डिमना चौक के पास आइएसबीटी लगभग 13 एकड़ में बनेगा। नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने हाईब्रिड एन्युइटी मोड (हेम) पर आइएसबीटी निर्माण को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। साथ ही प्रस्ताव की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए मंत्री के समक्ष उपस्थापित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात हो कि मंत्री ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को उच्च गुणवत्ता युक्त आइएसबीटी बनवाने का निर्देश दिया है। सीएम और मंत्री के निर्देश पर प्रधान सचिव ने इसकी जिम्मेदारी जुडको को सौंपी है। कर्नाटक की आइडेक एजेंसी ने इसके लिए खाका तैयार किया है।

    एजेंसी ने हेम मोड पर तैयार हो रहे डीपीआर को जल्द प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। इसी परिसर के सन्निकट जलसंसाधन विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय एवं गोदाम बनेगा। लागत 145.24 करोड़ रुपये आएगी।

    आइएसबीटी की खास बातें

    • टर्मिनल बिल्डिंग  (पांच तल्ला, दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन तल्ला भवन)
    • कमर्शियल बिल्डिंग (एक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन तल्ला भवन)
    • आइडियल पार्किंग (50 अदद बसों के लिए)
    • एलिगेटिंग बस वे (23)
    • जल संसाधन विभाग का कार्यालय
    • गोदाम (दो अदद)
    • जेनरेटर और ट्रांसफार्मर
    • बाहरी सड़क (आवासीय कालोनी तक)
    • टर्मिनल का आंतरिक रोड
    • एसटीपी, डब्ल्यूटीपी, ईटीपी
    • कार पार्किंग (300), बाइक पार्किंग (350)
    • झारखंडी कला संबंधित पेंटिंग्स
    • हेक्सा गोनल प्लाजा

    ISBT के संसाधन

    • ग्राउंड फ्लोर - बस वे 23, टिकट काउंटर 18, क्लाक रूम, लाजेस्टिक सेंटर, पब्लिक शौचालय, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट, दुकान 46, एंकर शाप
    • फर्स्ट फ्लोर - एसी वेटिंग हाल 80 पैसेंजर, पैसेंजर डोरमेट्री 120 बेड, चालक डोरमेट्री 60 बेड,फूड कोर्ट, एंकर शाप, सुरक्षा आफिस, ट्रेवल एडमिन आफिस, शौचालय एवं आफिस स्पेस।