झारखंड खेल विभाग ने 53 पदों के लिए निकाली भर्ती, खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण
झारखंड खेल प्राधिकरण ने राज्य के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए विभिन्न उत्कृष्टता केंद्रों में 53 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इ ...और पढ़ें

सेंटर आफ एक्सेलेंस के लिए 53 पदों पर भर्ती । फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने तथा खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए झारखंड खेल प्राधिकरण के कला, संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य विभाग ने विभिन्न जिलों में स्थापित उत्कृष्टता केंद्रों (सेंटर आफ एक्सेलेंस) के लिए 53 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
विभाग का कहना है कि झारखंड की खेल प्रतिभाएं को राष्ट्रीय एवं वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, मेरिट आधारित चयन तथा खिलाड़ियों के हित में निरंतर समर्थन देने को दृढसंकल्पित है।
झारखंड सरकार की यह पहल दूरदर्शी नेतृत्व और सतत प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है, जिसका उद्देश्य एक मजबूत, समावेशी एवं प्रदर्शन-उन्मुख खेल अवसंरचना का निर्माण करना है।
उत्कृष्टता केंद्रों में मानव संसाधन को सुदृढ़ कर राज्य सरकार खिलाड़ियों को वैज्ञानिक प्रशिक्षण, पेशेवर कोचिंग तथा समग्र सहयोग प्रणाली उपलब्ध कराने को दृढ संकल्पित है, जिससे वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
यह भर्ती उच्च प्रदर्शन के लिए आवश्यक खेल प्रशिक्षण के लिए आवश्यक विभिन्न तकनीकी, कोचिंग एवं सहायक पदों हेड कोच आठ, कोच नौ, सहायक कोच पांच (एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी एवं कुश्ती के लिए), फिजियोथेरेपिस्ट सात, न्यूट्रिशनिस्ट चार, मसाजर नौ तथा वार्डन 11 के लिए निकाली गई है।
इन पदों की योजना इस प्रकार की गई है कि प्रत्येक उत्कृष्टता केंद्र में योग्य एवं प्रशिक्षित मानव बल की उपलब्धता सुनिश्चित हो, जिससे खिलाड़ी विकास, चोट निवारण, रिकवरी, पोषण प्रबंधन तथा अनुशासित आवासीय देखभाल के लिए अनुकूल वातावरण सृजित किया जा सके।
पिछले कुछ वर्षों में झारखंड सरकार ने खेल अवसंरचना, प्रतिभा पहचान तथा खिलाड़ी कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय निवेश किए हैं। राज्य भर में उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण, झारखंड को देश के अग्रणी खेल केंद्रों में परिवर्तित करने के सरकार के संकल्प का प्रमाण है।
यह भर्ती पहल न केवल उत्कृष्टता केंद्रों की परिचालन क्षमता को बढ़ाएगी, बल्कि कुशल खेल पेशेवरों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी, जिससे युवा सशक्तिकरण एवं खेल आधारित विकास के व्यापक उद्देश्य को बल मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।