Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad-Alappuzha Express: धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस का रूट बदला, जानें विस्‍तार से...

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 06:55 AM (IST)

    Dhanbad-Alappuzha Express Railway News दक्षिण मध्य रेलवे के सुलुर रोड तथा सोमानूर स्टेशन एवं कोयंबटूर तथा कोयंबटूर नॉर्थ स्टेशन के बीच ब्लॉक और कोयंबटूर तथा पोडानूर स्टेशन के बीच पुल की मरम्मत कार्य के कारण ट्रेन संख्या 03351/03352 धनबाद- अल्लापूजा - धनबाद स्‍पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

    Hero Image
    Dhanbad-Alappuzha Express, Railway News: धनबाद- अल्लापूजा - धनबाद स्‍पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

    रांची, जासं। Dhanbad-Alappuzha Express, Railway News दक्षिण मध्य रेलवे के सुलुर रोड तथा सोमानूर स्टेशन एवं कोयंबटूर तथा कोयंबटूर नॉर्थ स्टेशन के बीच ब्लॉक और कोयंबटूर तथा पोडानूर स्टेशन के बीच पुल की मरम्मत कार्य के कारण ट्रेन संख्या 03351/03352 धनबाद- अल्लापूजा - धनबाद परिवर्तित मार्ग से चलेगी। शनिवार एवं सोमवार यानि 15 मार्च को धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03351 धनबाद- अल्लापूजा स्पेशल ट्रेन कोयंबटूर स्टेशन के स्थान पर इरुगुर, पोडानूर स्टेशन होते हुए जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोडानूर स्टेशन पर कोयंबटूर स्टेशन के समय सारणी का पालन होगा । इसी तरह, 15 और 17 मार्च को अल्लापूजा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03352 अल्लापूजा - धनबाद स्पेशल ट्रेन कोयंबटूर स्टेशन के स्थान पर पोडानूर, इरुगुर स्टेशन होते हुए जाएगी तथा पोडानूर स्टेशन पर कोयंबटूर स्टेशन के समय सारणी का पालन होगा।