Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: ICSE 12वीं बोर्ड में स्वप्निल, अनुष्का और तेजस्विनी ने लहराया परचम; बने जिला टॉपर

    Updated: Fri, 02 May 2025 11:16 AM (IST)

    आईसीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में रांची जिले से स्वप्निल प्रेमचंद अनुष्का ओरेया और तेजस्विनी जोशी ने टॉप किया। स्वप्निल ने विज्ञान अनुष्का ने कला और तेजस्विनी ने वाणिज्य संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। रिजल्ट जारी होते ही सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने स्कूल की ओर आने लगे। परीक्षा में सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा और सेंट फ्रांसिस स्कूल हरमू के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    आइसीएसई 12वीं बोर्ड में स्वप्निल प्रेमचंद, अनुष्का ओरेया और तेजस्विनी जोशी बने जिला टॉपर

    जागरण संवाददाता, रांची। आइसीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित हो चुका है। जिले में संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा और संत फ्रांसिस स्कूल हरमू के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में स्थान प्राप्त किया है।

    12वीं बोर्ड परीक्षा के तीनों संकाय में स्वप्निल प्रेमचंद, अनुष्का ओरेया और तेजस्विनी जोशी ने पूरे जिले में अपना परचम लहराया है। इन्होंने क्रमश: विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में जिला टॉपर होने का तमगा हासिल किया है।

    रिजल्ट जारी होते ही सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने स्कूल की ओर आने लगे। उनके साथ अभिभावक और शिक्षक भी बेहद उत्साहित नजर आए। इससे पूर्व बड़ी संख्या में ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट देखने के कारण कुछ देर के लिए इंटरनेट कंजेशन की समस्या भी उत्पन्न हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए वे सीधे अपने स्कूल की ओर रवाना हो गए। स्कूलों में गुरुजनों ने अपने छात्र-छात्राओं के बीच मिठाई का वितरण कर रिजल्ट की शुभकामनाएं दीं।

    ये हैं आइसीएसई 12वीं बोर्ड के जिला टॉपर

    विज्ञान संकाय

    • स्वप्निल प्रेमचंद- संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा : 95.75 प्रतिशत
    • प्रगति प्रिया- संत फ्रांसिस स्कूल हरमू : 95.25 प्रतिशत
    • जोया अली-संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा : 95.25 प्रतिशत
    • ईशिता धीरेंद्र- संत फ्रांसिस स्कूल हरमू : 95 प्रतिशत
    • राहुल कुमार यादव- संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा : 94.75 प्रतिशत
    • साक्षी पलक खलखो- संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा : 94.50 प्रतिशत

    कला संकाय

    • अनुष्का ओरेया- संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा : 98 प्रतिशत
    • सियुली मजूमदार- संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा : 97.25 प्रतिशत
    • हुमायरा- संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा : 97 प्रतिशत
    • मुस्कान शुक्ला- संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा : 96 प्रतिशत
    • आकृति अग्रवाल- संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा : 95.50 प्रतिशत

    वाणिज्य संकाय

    • तेजस्विनी जोशी- संत फ्रांसिस स्कूल हरमू : 93.50 प्रतिशत
    • माही जैन- संत फ्रांसिस स्कूल हरमू : 93 प्रतिशत
    • सिद्धी अग्रवाल- संत फ्रांसिस स्कूल हरमू : 92.50 प्रतिशत

    ये भी पढ़ें

    ICSE 10th Result 2025: झारखंड की शांभवी ने रचा इतिहास, आईसीएसई दसवीं में 100% अंक लाकर बनीं नेशनल टॉपर

    ICSE ISC Result 2025: उत्तर प्रदेश के टॉपर्स की लिस्ट, किस जिले में किसने मारी बाजी, यहां जानिए अपने शहर का टॉपर