Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा केंद्र मे मोबाइल रखने से मना करने पर महिला परीक्षार्थी के पति ने प्राचार्य को पीटा

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 12:58 PM (IST)

    परीक्षा केंद्र में मोबाइल लाने से मना करने पर महिला परीक्षार्थी के पति एवं उसके परिजन आक्रोशित हो गए। उन लोगों ने भारथी कालेज के प्राचार्य एवं अन्य कर्मियों की पिटाई कर दी। प्राचार्य ने मांडर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला परीक्षार्थी ने भी प्राचार्य तथा कर्मियों के पर बदसलूकी का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर आने को लेकर बढ़ा विवाद।

    संवाद सूत्र, मांडर(रांची)। भारथी कालेज के परीक्षा केंद्र में मोबाइल रखने से मना करने पर एक महिला परीक्षार्थी के परिजनों ने प्राचार्य एवं अन्य कर्मियों को पीट दिया। प्राचार्य ने मांडर थाना में कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला परीक्षार्थी ने भी प्राचार्य तथा कर्मियों के खिलाफ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बुधवार की है। चटवल स्थित भारथी कालेज आफ फार्मेसी के प्राचार्य संकेत कुमार व अन्य कर्मियों ने परीक्षार्थी से परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर बैठने से मना किया था। मौका पाकर छात्रा के परिजनों ने उन पर हमला बोल दिया। 

    प्राचार्य संकेत कुमार ने छात्रा का पति बिहार के शेरघाटी निवासी व वर्तमान में मुड़मा बरगड़ी रोड में एक निजी अस्पताल चलाने वाले मो तौफीक आलम सहित पांच अन्य लोगों के विरुद्ध मांडर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    बुधवार को भारथी कालेज आफ फार्मेसी में डी फार्मा की प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही थी। दूसरी पाली में दोपहर करीब दो बजे परीक्षा केंद्र में वीक्षकों ने देखा कि परीक्षार्थी शाहीना तबस्सुम मोबाइल से कदाचार कर रही है।

    ड्यूटी पर तैनात वीक्षकों ने परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर नहीं आने तथा मोबाइल जमा करने का निर्देश दिया। परीक्षार्थी मोबाइल साथ में रखने के लिए अड़ी रही। काफी समझाने पर उसने मोबाइल जमा कर दिया।

    मोबाइल जमा करने के पूर्व उसने अपने पति को फोन कर दिया कि उसके साथ परीक्षा केंद्र में अभद्रता की जा रही है। इसके बाद आरोप है कि उसका पति चार पांच अन्य लोगों के साथ कैंपस में घुस गया और सभी ने मिलकर कमरे में बैठे प्राचार्य संकेत कुमार तथा उनके सहकर्मियों की पिटाई कर दी।

    उन लोगों ने कैंपस में तोड़फोड़ भी की। इधर महिला परीक्षार्थी ने भी परीक्षा केंद्र में अपने साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है। उसने भी मांडर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।