Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: बिना इजाजत के कैसे पहुंच गए सीएम आवास? गृह विभाग ने सीआरपीएफ से पूछा, मिला यह जवाब

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 10:22 AM (IST)

    Jharkhand News रांची में जमीन घोटाला सिलसिले में 20 जनवरी को ईडी सीएम सोरेन से पूछताछ करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान भी सीएम आवास पहुंच गए थे। गृह विभाग ने सीआरपीएफ से पूछा कि बिना अनुमति व पूर्व सूचना के कैसे पहुंचे सीएम आवास? इस पर सीआरपीएफ की तरफ से फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है।

    Hero Image
    झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, रांची।  जमीन घोटाला प्रकरण में 20 जनवरी को सीएम आवास में ईडी की पूछताछ के दौरान सीआरपीएफ के जवानों के सीएम आवास पहुंचने का मामला तूल पकड़ चुका है। रांची पुलिस-प्रशासन की रिपोर्ट व पुलिस मुख्यालय की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सीआरपीएफ के जवान नियम विरुद्ध तरीके से सीएम आवास पहुंच गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना इजाजत के कैसे पहुंचे CRPF: गृ‍ह विभाग

    पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार की गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा है, जिसके आधार पर अब गृह विभाग ने सीआरपीएफ से पत्राचार कर पूछा है कि बिना अनुमति व पूर्व सूचना के वे सीएम आवास कैसे पहुंचे, बताएं। हालांकि, अब तक सीआरपीएफ से गृह विभाग को जवाब नहीं गया है।

    हथियार साथ लेकर पहुंचे थे सीआरपीएफ के जवान

    पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि ईडी की पूछताछ के दिन रांची पुलिस-प्रशासन को सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। विधि व्यवस्था संधारण के लिए सीआरपीएफ की प्रतिनियुक्ति राज्य सरकार के अनुरोध पर होती है। उस दिन सीआरपीएफ से कोई पत्राचार नहीं किया गया था, इसके बावजूद निषेधाज्ञा वाले क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवान हथियारों से लैस होकर पहुंच गए थे।

    ईडी के कहने पर हुई थी CRPF की तैनाती

    इधर, सीआरपीएफ के आइजी ने डीजीपी को घटना के अगले ही दिन केंद्र के उस आदेश से अवगत करा दिया था, जिसमें यह लिखा हुआ है कि ईडी के अभियान में ईडी के अधिकारियों को सुरक्षा देना है। ईडी के अनुरोध पर ही सीआरपीएफ की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जवानों के संचालन की जिम्मेदारी ईडी की थी।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: 83 IPS अफसरों ने कर दिया संपत्ति का एलान, किसी के पास करोड़ों की जमीन तो कई आलीशान फ्लैट के मालिक; पढ़ें पूरी लिस्‍ट

    यह भी पढ़ें: झारखंड नहीं जाएंगे पीएम मोदी, इस वजह से टाल दिया दौरा; अब हेमंत और राहुल इस लोकसभा सीट पर लगाएंगे जोर

    comedy show banner
    comedy show banner