Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemant Soren: जमीन घोटाले में डीड सर्चर के बैंक खाते में डाले गए 21.43 लाख रुपये, ED ने कोर्ट में दी जानकारी

    हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले मामले में ईडी ने एक और खुलासा किया है। ईडी ने गिरफ्तार किए तापस घोष संजीत कुमार व इरशाद को लेकर कोर्ट में बताया कि तीनों ही आरोपित जमीन घोटाले में जालसाजी के सिंडिकेट के हिस्सा थे और तापस घोष रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस कोलकाता में डीड सर्चर तथा संजीत वाचमैन था। इरशाद अख्तर ने मूल डीड के फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे।

    By Dilip Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 11 May 2024 12:05 AM (IST)
    Hero Image
    जमीन घोटाले में डीड सर्चर के बैंक खाते में डाले गए 21.43 लाख रुपये (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, रांची। जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार तापस घोष, संजीत कुमार व इरशाद मामले में ईडी ने पीएमएलए कोर्ट को बताया है कि तीनों ही आरोपित जमीन घोटाले में जालसाजी के सिंडिकेट के हिस्सा थे। तापस घोष रजिस्ट्रार ऑफ इश्योरेंस कोलकाता में डीड सर्चर तथा संजीत वाचमैन था, जो संविदा पर नियुक्त था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों रात में भी वहां ठहरते थे और कार्यालय से मूल दस्तावेज, खाली कागजात अपने सिंडिकेट के साथियों को देते थे। वे इरशाद अख्तर के सीधे संपर्क में थे, जो मूल डीड के फर्जी दस्तावेज बनाता था।

    इसके एवज में डीड सर्चर तापस घोष के खाते में 21 लाख 43 हजार रुपये बैंक ट्रांसफर व नकदी के रूप में सिंडिकेट के साथियों ने जमा किए थे। वहीं, संजीत बैंक खाते में भी सिंडिकेट के सदस्यों ने 80 हजार रुपये जमा किए थे।

    बैक डेट में फर्जी बनाया गया म्यूटेशन करेक्शन स्लीप

    ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया कि जालसाजों के इस गिरोह ने 4.83 एकड़ जमीन के लिए बैक डेट में फर्जी म्यूटेशन करेक्शन स्लीप बनाए। जमीन माफिया सद्दाम हुसैन, अफसर अली व अन्य ने डीड राइटर इरशाद के एक्सिस बैंक के खाते में 8.74 लाख रुपये जमा कराये। इन लोगो ने मिलकर सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ किया।

    इरशाद ने 1940 के डीड नंबर 2376 का फर्जी डीड अपने एक अन्य साथी मकबूल (अब मृत) के साथ मिलकर किया। यह डीड चेशायर होम रोड की 4.83 एकड़ जमीन से संबंधित था। वहीं, इसी जमीन से संबंधित 1974 का डीड नंबर 3954 भी इरशाद ने अपने एक अन्य सहयोगी अलाउद्दीन के साथ मिलकर बनाया था।

    इरशाद ने ही तैयार की थी हेमंत के अवैध कब्जे वाली जमीन का फर्जी डीड

    ईडी ने कोर्ट को बताया है कि इरशाद ने ही 1940 के फर्जी डीड नंबर 3985 तैयार की थी, जो 6.34 एकड़ जमीन से संबंधित था। यह वही जमीन है जो हेमंत सोरेन के अवैध कब्जे वाली 8.86 एकड़ जमीन के प्लाट नंबर 989 व 996 का हिस्सा है।

    ये भी पढे़ं-

    Hemant Soren के मामले में नया खुलासा, 22.61 करोड़ था 4.83 एकड़ जमीन का सर्किल रेट; मगर...

    Hemant Soren: हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री की याचिका को अप्रासंगिक बताया