Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में हेमंत सोरेन की कार से 35 लाख कैश बरामद, सीएम के ठिकाने पर ED की छापामारी जारी; अहम दस्‍तावेज भी जब्‍त

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 12:28 PM (IST)

    ईडी ने कल रात तक दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार बरामद किया। उस कार से 35 लाख रुपये नकदी मिले हैं। ईडी के अधिकारियों ने कुछ जरूरी दस्‍तावेज भी बरामद किए हैं। गौरतलब है कि ईडी के अधिकारी कल दिल्‍ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर रांची जमीन घोटाले के बारे में पूछताछ के लिए पहुंची थी।

    Hero Image
    हेमंत सोरेन की कार से बरामद 35 लाख की फोटो।

    एजेंसी, नई दिल्‍ली/रांची। ईडी ने कल रात तक दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार बरामद किया। उस कार से 35 लाख रुपये नकदी मिले हैं। ईडी के अधिकारियों ने कुछ जरूरी दस्‍तावेज भी बरामद किए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम के आवास पर ईडी की ताबड़तोड़ छापामारी

    ईडी ने सोमवार को साउथ दिल्ली में हेमंत सोरेन के 5/1 शांति निकेतन आवास की तलाशी ली और रांची जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ के लिए लगभग 13 घंटे तक वहां इंतजार किया, लेकिन सीएम नहीं मिले। 

    बेनामी कार से 35 लाख बरामद

    सूत्रों ने कहा कि सोमवार को हेमंत सोरेन के दिल्‍ली आवास पर हुई छापामारी के दौरान टीम को एक बीएमडब्ल्यू कार, जिसमें हरियाणा का नंबर प्‍लेट लगा था। कार से 35 लाख रुपये नकद और कुछ दस्‍तावेज मिले। बता दें कि हेमंत सोरेन ने ईडी के भेजे गए एक ईमेल में बुधवार यानी कि 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय दिया है। दोपहर एक बजे पूछताछ रांची में कांके रोड स्थित मुख्‍यमंत्री के आवास पर होगी। 

    आज विधायकों की बैठक

    आज सीएम में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की एक बैठक भी बुलाई है, जिसे राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान विधायकों को रांची छोड़कर नहीं जाने और बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: Ranchi में सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम: CM आवास, राजभवन और ED ऑफिस के पास धारा 144 लागू

    यह भी पढ़ें: PHOTOS: हेमंत सोरेन पर ED के कार्रवाई के खिलाफ JMM का फूटा गुस्‍सा, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन; तस्‍वीरें बयां करती सच्‍चाई