दिल्ली में हेमंत सोरेन की कार से 35 लाख कैश बरामद, सीएम के ठिकाने पर ED की छापामारी जारी; अहम दस्तावेज भी जब्त
ईडी ने कल रात तक दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार बरामद किया। उस कार से 35 लाख रुपये नकदी मिले हैं। ईडी के अधिकारियों ने कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। गौरतलब है कि ईडी के अधिकारी कल दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर रांची जमीन घोटाले के बारे में पूछताछ के लिए पहुंची थी।

एजेंसी, नई दिल्ली/रांची। ईडी ने कल रात तक दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार बरामद किया। उस कार से 35 लाख रुपये नकदी मिले हैं। ईडी के अधिकारियों ने कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
Hemant Soren's car seized by ED officials in connection with land scam probe
Read @ANI Story | https://t.co/lgwoLvUwNH#HemantSoren #ED #Jharkhand pic.twitter.com/hubrTSSh6U
— ANI Digital (@ani_digital) January 30, 2024
सीएम के आवास पर ईडी की ताबड़तोड़ छापामारी
ईडी ने सोमवार को साउथ दिल्ली में हेमंत सोरेन के 5/1 शांति निकेतन आवास की तलाशी ली और रांची जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ के लिए लगभग 13 घंटे तक वहां इंतजार किया, लेकिन सीएम नहीं मिले।
#WATCH | A team from the Enforcement Directorate yesterday seized a luxury car belonging to Jharkhand Chief Minister Hemant Soren from his Delhi residence, in connection with the probe into a money laundering case linked to an alleged land scam. pic.twitter.com/354sURUDxF
— ANI (@ANI) January 30, 2024
बेनामी कार से 35 लाख बरामद
सूत्रों ने कहा कि सोमवार को हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर हुई छापामारी के दौरान टीम को एक बीएमडब्ल्यू कार, जिसमें हरियाणा का नंबर प्लेट लगा था। कार से 35 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज मिले। बता दें कि हेमंत सोरेन ने ईडी के भेजे गए एक ईमेल में बुधवार यानी कि 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय दिया है। दोपहर एक बजे पूछताछ रांची में कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर होगी।
आज विधायकों की बैठक
आज सीएम में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की एक बैठक भी बुलाई है, जिसे राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान विधायकों को रांची छोड़कर नहीं जाने और बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।