Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM हेमंत का हेलीकॉप्टर क्यों रोका गया? JMM ने राष्ट्रपति को भेजा त्राहिमाम संदेश, चुनाव से ठीक पहले मचा सियासी बवाल

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 09:51 AM (IST)

    Jharkhand Politics News झामुमो ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के नाम पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोका ...और पढ़ें

    Hero Image
    झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा का हवाला देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोकने का आरोप लगाया। इसे लेकर पार्टी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से गुहार लगाते हुए त्राहिमाम संदेश प्रेषित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव प्रचार के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने को लेकर झामुमो इससे पहले भी चुनाव आयोग पर सवाल उठा चुका है।

    महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आवेदन में अपेक्षा की है कि राष्ट्रपति यह जरूर सुनिश्चित करेंगी कि संघर्षरत जनजातीय जनप्रतिनिधियों के हर प्रकार की संवैधानिक सुरक्षा एवं सम्मान को अक्षुण्ण बनाए रखा जाए राजनीतिक दलों के सभी स्टार प्रचारकों को मिलने वाले विशेष अवसर और प्रविधानों को भी समान बनाया जाए।

    राष्ट्रपति को इस बात से कराया अवगत

    उन्होंने राष्ट्रपति को अवगत कराया कि झामुमो के स्टार प्रचारक राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदडी प्रखंड में दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर सभा होनी थी। दूसरी सभा, सिमडेगा जिले के बाजारटांड़ मैदान में होनी थी। इसके लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति ली गई थी।

    उधर, भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चाईबासा कालेज मैदान में दो बजकर 40 मिनट पर सभा प्रस्तावित थी। चाईबासा से गुदडी की दूरी लगभग 80 किलोमीटर और गुदड़ी से सिमडेगा की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है।

    हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को प्रधानमंत्री की सुरक्षा का हवाला देते हुए लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर डेढ़ घंटे से भी ज्यादा समय तक उड़ान भरने से रोका गया।

    आयोग की ओर से क्या बताया गया था?

    आयोग की ओर से यह बताया गया था कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिकोण से 50 किलोमीटर के व्यास में 15 मिनट का उड़ान वर्जित क्षेत्र लागू किया जाएगा। आ

    योग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों को लिखित एवं मौखिक रूप से यह आश्वस्त किया था कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, प्रचारकों और अधिकृत प्रत्याशियों को एक समान अवसर देकर निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव प्रचार के साथ-साथ मतदान सुनिश्चित किया जाएगा।

    आज संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे खरगे और हेमंत

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में महागठबंधन के सहयोगी दलों की प्रेस वार्ता मंगलवार की शाम 5.30 बजे स्टेशन रोड स्थित बीएनआर चाणक्या होटल में निर्धारित है।

    प्रेस वार्ता में खरगे के साथ-साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद नेता जयप्रकाश यादव और वामपंथी नेता शुभेंदु सेन मीडियाकर्मियों से बात करेंगे। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पाल मुंजनी यह जानकारी दी है।

    इधर, मंगलवार को ही मल्लिकार्जुन खरगे दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुंजनी ने बताया कि खरगे की पहली सभा किसान मजदूर हाई स्कूल, डाढ़ी (रामगढ़) स्थित मैदान में होगी। यहां वे मांडू विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे।

    इसके बाद दूसरी सभा कांके के बुकरू क्षेत्र में होगी, जहां कांके विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वे लोगों को संबोधित करेंगे।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand Assembly Election: कांग्रेस के बाद झारखंड में BJP का भी बड़ा एक्शन, 4 दिग्गज नेता छह साल के लिए निष्कासित

    Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन का बीजेपी पर तंज- झारखंड के नेताओं पर विश्वास नहीं, इसलिए ला रहे बाहरी नेता