Jharkhand Politics: हेमंत-अदाणी की मुलाकात को लेकर चरम पर राजनीति, कांग्रेस-भाजपा ने एक-दूसरे पर मढ़े आरोप
हेमंत सोरेन और गौतम अदाणी की मुलाकात को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि वह किसी व्यवसायी के खिलाफ नहीं है लेकिन गलत तरीके से ठेके दिए जाने का विरोध करती है। वहीं भाजपा का आरोप है कि झामुमो और कांग्रेस गठबंधन अदाणी की परियोजनाओं का विरोध करता रहा है लेकिन अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद अदाणी से मुलाकात की है।
राज्य ब्यूरो, रांची। कांग्रेस नेता राहुल गांधी उद्योगपति समूह अदाणी को नरेंद्र मोदी सरकार से जोड़कर अक्सर राजनीतिक हमले करते रहे हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कई मौकों पर केंद्र सरकार को उद्योगपति अदाणी के पक्ष में बताते रहे हैं। अब दो दिन पहले अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने रांची स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लंबे समय तक बंद कमरे में मुलाकात की है।
इसके बाद से विपक्षी दल भाजपा ने राज्य सरकार में शामिल झामुमो और कांग्रेस से सवाल पूछना प्रारंभ कर दिया है।
दूसरी ओर, कांग्रेस अपने स्टैंड पर कायम है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के.राजू ने इस मुद्दे पर कहा कि हम आज भी उसी स्टैंड पर कायम हैं जो राहुल गांधी बोलते रहे हैं।
अदाणी को लेकर जो बातें राहुल गांधी ने कहीं हैं उसमें कोई सेकेंड ओपीनियन नहीं है, कोई परिवर्तन नहीं है। हमारे सहयोगी दलों में भी इस मुद्दे को लेकर कोई वैचारिक भिन्नता नहीं है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अदाणी के व्यवसाय के विरोध में नहीं बल्कि अदाणी को गलत तरीके से राष्ट्र की संपत्ति देने का विरोध करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कई राज्यों में गौतम अदाणी की कंपनी को बेहिसाब परिसंपत्तियां सौंप दी गई हैं। इसके पूर्व भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने कहा है कि गठबंधन में शामिल दोनों दलों और इनके नेताओं की नकारात्मक राजनीति बेनकाब हुई है।
विकास विरोधी बयानबाजी कर राहुल गांधी देश में अराजक माहौल बनाने चाहते हैं। हेमंत सोरेन से गौतम अदाणी की मुलाकात से अगर राज्य में निवेश का माहौल बनता है तो इसका स्वागत होना चाहिए। लेकिन झामुमो और कांग्रेस बताए कि अबतक इसका विरोध क्यों करते थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताना चाहिए कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस तरह अदाणी के बारे में झूठ बोलते रहे हैं क्या अब वो उसे नकार रहे हैं।
बजट सत्र में प्रदीप यादव ने उठाया था अदाणी को जमीन देने का मुद्दा
- पिछले दिनों संपन्न हुए राज्य विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने गोड्डा स्थित अदाणी के पावर प्लांट को जमीन आवंटन में संताल परगना टिनेंसी एक्ट के उल्लंघन बताया था।
- इसके बाद गठबंधन सरकार ने अदाणी को दी गई जमीन के सौदे की जांच के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता मे कमेटी बनाने का निर्देश दिया था।
- हेमंत सोरेन और गौतम अदाणी की मुलाकात के बाद भाजपा गठबंधन सरकार पर जनता से झूठ बोलने और जनता को बरगलाने का आरोप लगा रही है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।