नए साल पर हेमंत सोरेन की सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, नियोजन पदाधिकारियों की बढ़ाई सैलरी; होगा बकाया भुगतान
नए साल पर हेमंत सोरेन की सरकार ने नियोजन पदाधिकारियों को बड़ा तोहपा दिया है। इसके तहत अब इन पदाधिकारियों का बढ़ाया गया है। वित्त विभाग की ओर से इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अब जब वेतनमान में संसोधन किया गया है तो इन पदाधिकारियों का बकाया भुगतान भी हो सकेगा। दो किस्तों में बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार ने नियोजन पदाधिकारियों के वेतनमान को उत्क्रमित करते हुए संशोधन किया है। यह संशोधन झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश तथा महाधिवक्ता के परामर्श के आलोक में किया गया है। वित्त विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। अब इनके वेतनमान में संशोधन होने से बकाया भुगतान भी हो सकेगा।
नियोजन पदाधिकारियों को पूर्व में स्वीकृत वेतनमान 6500-10500 रुपये था, जिसे उत्क्रमित करते हुए 8000-13500 रुपये किया गया है। इसका वास्तविक लाभ 15 नवंबर 2000 तथा वास्तविक लाभ एक मार्च 2007 से मिलेगा। छठे वेतनमान के तहत वित्त विभाग ने इनका वेतनमान पे बैंड-2 में 9300-34800 तथा ग्रेड पे 4800 निर्धारित किया था।
अब इसमें संशोधन करते हुए छठे पुनरीक्षित वेतनमान के तहत इनका वेतनमान पे बैंड-2 में 9300-34800 तथा ग्रेड पे 5400 कर दिया गया है। इसे लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि नियोजन पदाधिकारियों का बकाया भुगतान दो चरणों में किया जाएगा। पहली किस्त की राशि का भुगतान चालू वित्तीय वर्ष तथा अगली किस्त की राशि का भुगतान अगले वित्तीय वर्ष में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।