Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के इस शहर से बेंगलुरु के लिए चलेगी Amrit Bharat Train, इस दिन से भरेगी फर्राटा; रेल राज्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

    By Rohit Kumar Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 05:42 PM (IST)

    झारखंडवासियों को अब नए साल में रेलवे का नया तोहफा मिलने जा रहा है। इस दौरान 13434 डाउन मालदा टाउन-बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव पर 14 जनवरी को नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे पाटिल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी शामिल होंगे।

    Hero Image
    झारखंड के इस शहर से बेंगलुरू के लिए चलेगी Amrit Bharat Train, इस दिन से भरेगी फर्राटा;

    संवाद सहयोगी, पाकुड़। 13434 डाउन मालदा टाउन-बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव पर मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे पाटिल एवं पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्व रेलवे के सहायक अभियंता विश्वनाथ मंडल, क्षेत्र पदाधिकारी रामपुरहाट दिलीप कुमार चौहान, यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा, सहायक यांत्रिक अभियंता अभिषेक रंजन, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता(कार्य) रामपुरहाट मुकेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष-सह-ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल पाकुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

    अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे रेल राज्यमंत्री

    इस दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर हावड़ा छोर पर खाली स्थान को देखकर कार्यक्रम का मंच बनाने का विचार किया गया है। 14 जनवरी को रेल राज्य मंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा प्लेटफार्म संख्या दो पर अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। रेलवे प्रशासन के द्वारा शहर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: Jharkhand Breaking: अंतरराष्‍ट्रीय एथलीट शांति मुक्ति बारला की सड़क दुर्घटना में मौत, स्‍कूटी से घर जाने के रास्‍ते हुआ हादसा

    प्लेटफॉर्म संख्या दो पर उनके बैठने की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम के सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस क्रम में मेहमानों की संख्या को देखते हुए किसी तरह की अनहोनी ना हो इस पर विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया गया। इस मौके पर ईआरएमयू के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, सचिव संजय कुमार ओझा, सुशील साहा, अनिकेत गोस्वामी सहित रेलवे पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी उस इलाके में आएंगे तो...' भाजपा नेता के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार

    ये भी पढ़ें: झारखंड के लोगों को रेलवे का तोहफा, अब इस शहर से पटना-हावड़ा जाना हो गया आसान; BJP नेता ने दो ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

    comedy show banner
    comedy show banner